JioFiber 1 year Plan 30mbps price 4788 rupees speed data ott benefits

JioFiber 1 year Plan : रिलायंस जियो (Jio) ने बीते कुछ साल में अप्रत्‍याशित रूप से अपना विस्‍तार किया है। कंपनी ना सिर्फ टेलिकॉम सर्विस के मामले में अग्रणी बन रही है, बल्कि फाइबर ब्रॉडबैंड का विस्‍तार भी कर रही है। रिलांयस जियो का सबसे सस्‍ता फाइबर ब्रॉडबैंड प्‍लान 5 हजार रुपये सालाना से भी कम की कीमत पर लिया जा सकता है। (Jio Fiber Plans) इसके साथ यूजर्स को 390 दिनों के लिए 30 एमबीपीएस की स्‍पीड से डेटा मिलता है। 390 दिनों को लगभग 13 महीनों में कैलकुलेट किया जा सकता है। यानी सालाना प्‍लान के साथ एक महीना मुफ्त में सर्विस इस्‍तेमाल करने का मौका मिलता है।   
 जियो फाइबर का एक साल का सबसे सस्‍ता प्‍लान 390 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसकी कीमत 4788 रुपये है। हालांकि इसमें जीएसटी शुल्‍क शामिल नहीं है। यह कंपनी का एंट्री लेवल फाइबर प्‍लान है और 30 एमबीपीएस की स्‍पीड ऑफर करता है। यह स्‍पीड अपलोड और डाउनलोड के लिए बराबर रहती है। यूजर्स को हर महीने 3.3TB डेटा दिया जाता है। 
जियो फाइबर के इस प्‍लान पर ओटीटी यानी ओवर द टॉप का कोई बेनिफ‍िट नहीं मिलता यानी नेटफ्लिक्‍स, प्राइम वीडियो आदि इसके साथ बंडल्‍ड नहीं आते हैं। ओटीटी की सुविधा के लिए आपको  150 Mbps स्‍पीड या उससे महंगे वाले प्‍लान लेने होंगे। 

जियो का दूसरा सबसे सस्‍ता फाइबर प्‍लान 8388 रुपये का है। 699 रुपये प्रतिमाह वाले इस प्‍लान पर भी 13 महीनों के लिए सर्विस दी जाती है यानी 30 दिनों की सर्विस मुफ्त में मिलती है। इस प्‍लान पर 100 एमबीपीएस की स्‍पीड के साथ इंटरनेट मिलता है। अपलोड और डाउनलोड में एक ही स्‍पीड बरकरार रहती है और डेटा की भी कोई कैपिंग नहीं है। कंपनी 1 जीबीपीएस की स्‍पीड तक फाइबर इंटरनेट ऑफर कर रही है। हालांकि वो प्‍लान्‍स उनके लिए हैं, जिनकी जरूरत और बजट अच्‍छा है और ओटीटी बंडल्‍स भी चाहिए। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights