Why Some People Are Protected Against Covid 19 Study Reveals

COVID-19 के बारे में एक स्टडी कुछ हैरान करने वाली जानकारी बताती है। कुछ लोगों में कोविड इंफेक्शन नेजल चैम्बर में जाने के बाद तुरंत खत्म कर दिया जाता है। जिसमें उस व्यक्ति के शरीर में मौजूद रोग प्रतिरोधक सेल्स बहुत तेजी से काम करती हैं। इससे पहले कि वायरस कोशिकाओं में घर करे और उन्हें संक्रमित करे, उसे खत्म कर दिया जाता है जिससे व्यक्ति में इंफेक्शन का असर होता ही नहीं है। इसके पीछे एक खास जीन का रोल भी होता है, जो कुछ लोगों में बहुत ज्यादा एक्टिव होती है।  

Nature नामक साइंस जर्नल में प्रकाशित की गई स्टडी कोविड इंफेक्शन के बारे में नई जानकारी देती है। कुछ लोग कोविड वायरस से एक्सपोजर के बाद भी इससे संक्रमित नहीं होते हैं। शोधकर्ताओं ने एक एक्सपेरिमेंट किया जिसमें वॉलंटियर्स को SARS-CoV-2 के प्री एल्फा स्ट्रेन से एक्सपोजर करवाया गया। प्रयोग में पाया गया कि जिन लोगों ने संक्रमण का विरोध किया उनके नेजल टिश्यू (नाक के उत्तक) में रोग प्रतिरोधक रेस्पोन्स बहुत फास्ट था। 

यह रेस्पोन्स MAIT सेल्स के द्वारा एक्टिवेट किया जाता है जिसमें व्हाइट ब्लड सेल्स भी शामिल होती हैं। ये वायरस को नाक में सेट होने से पहले ही खत्म कर देती हैं। इन लोगों में HLA-DQA2 नामक जीन का एक्सप्रेशन ज्यादा पाया गया। इस रिसर्च से पता चलता है कि कैसे हमारा इम्यून सिस्टम हमें इंफेक्शन से बचाता है जो कि अन्य किसी बाहरी तरीके से संभव नहीं हो सकता है। 

इस शोध का SARS-CoV-2 की रोकथाम के लिए होने वाली अगली पीढ़ी की पद्धतियों में बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा अन्य महामारियों की रोकथाम के लिए ईजाद किए जाने वाले इलाजों में भी इस रिसर्च का योगदान देखने को मिल सकता है। इस तरह की महामारी के लिए जो वैक्सीन और ट्रीटमेंट इस्तेमाल की जाती हैं, उनमें इम्यून सिस्टम के इस रेस्पोन्स को कॉपी भी किया जा सकता है। जिससे कि भविष्य में अधिक कारगर इलाज ऐसी बीमारियों के लिए खोजा जा सकेगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights