Chinese astronaut hangs in space 450km above the earth watch video

Chinese astronaut in Space : जब से चीन ने अंतरिक्ष में अपना स्‍पेस स्‍टेशन तैयार किया है, उसके वैज्ञानिकों के नए-नए ‘कारनामे’ सामने आ रहे हैं। एक वक्‍त था जब अमेरिका और बाकी देशों ने चीन को इंटरनेशल स्‍पेस स्‍टेशन का हिस्‍सा नहीं बनने दिया, चीन ने अपने दम पर अंतरिक्ष स्‍टेशन बनाया और उसका मेंटनेंस भी कर रहा है। एक लेटेस्‍ट वीडियो में चीनी अंतरिक्ष यात्री को पृथ्‍वी के ऊपर लटकते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज हैरान करने वाला है।   

रिपोर्टों के अनुसार, चीन के तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन पर की गई स्‍पेसवॉक के दौरान की यह घटना है। आमतौर पर स्‍पेसवॉक तब की जाती है, जब स्‍पेस स्‍टेशन के बाहरी इंस्‍ट्रूमेंट को मरम्‍मत की जरूरत होती है। अंतरिक्ष यात्री अपने स्‍पेससूट में बाहर निकलते हैं और कई घंटों तक स्‍पेसवॉक करते हैं। 

ऐसी ही एक स्‍पेसवॉक के दौरान चीनी अंतरिक्ष यात्री को पृथ्‍वी के ऊपर लटकते हुए देखा जा सकता है। इस फुटेज को स्‍पेस स्‍टेशन के रोबोटिक आर्म में लगे कैमरे न‍े रिकॉर्ड कर लिया। तियांगोंग स्‍टेशन पर अभी चीन का शेनझोउ 18 मिशन (Shenzhou 18) मौजूद है। अप्रैल महीने में इसे तियांगोंग के लिए लॉन्‍च किया गया था। इससे जुड़े वैज्ञानिकों ने साढ़े आठ घंटे की स्‍पेसवॉक की थी, जोकि एक रिकॉर्ड है। 

‘ये गुआंगफू’ और ‘ली गुआंगसू’ नाम के एस्‍ट्रोनॉट्स ने 28 मई को तियांगोंग स्‍पेस स्टेशन के बाहर 8.5 घंटे काम किया। इससे पहले किसी भी चीनी एस्‍ट्रोनॉट ने इतने समय तक स्‍पेसवॉक नहीं की थी। ‘ये’ और ‘ली’ ने ‘स्‍पेस स्टेशन को अंतरिक्ष मलबे से बचाने के लिए एक डिवाइस को इंस्‍टॉल किया। उसका नाम- space debris protection device है। अंतरिक्ष यात्र‍ियों ने वहां मौजूद अन्‍य इंस्‍ट्रूमेंट्स की भी चेकिंग की। 

चीन का स्‍पेस स्‍टेशन पृथ्‍वी से 340 से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। साल 2021 में पहली बार तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल पहुंचा था, जिसने वहां 90 दिन बिताए थे। हालांकि तब स्‍पेस स्‍टेशन का पहला भाग पूरा हुआ था। स्‍पेस स्‍टेशन की दूसरी और तीसरी यूनिट्स को पिछले साल और इस साल लॉन्‍च किया गया।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights