Ether का प्राइस लगभग 3.45 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3,232 डॉलर पर था। इसके अलावा Cardano, Tron, Polkadot, Chainlink, Near Protocol, Polygon, Litecoin और Stellar के प्राइस बढ़े हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 0.44 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.42 लाख डॉलर पर था।
WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने Gadgets360 को बताया, “Ether के प्राइस में रिकवरी हुई है। इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 3,612 डॉलर पर है। अमेरिका में एंप्लॉयमेंट मार्केट में मजबूती के बावजूद क्रिप्टो से जुड़े लोग इस मार्केट में रकम लगाने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। क्रिप्टो मार्केट के रेगुलेशन को लेकर वॉशिंगटन में मीटिंग होने वाली है। अमेरिका के चुनाव में यह दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा।” क्रिप्टो ऐप Mudrex के CEO, Edul Patel ने कहा, “बिटकॉइन के प्राइस में कम मूवमेंट है। इसके लिए सपोर्ट 64,825 डॉलर पर है। इसका अगला रेजिस्टेंस 66,978 डॉलर का है।”
देश में क्रिप्टो को लेकर केंद्र सरकार का कड़ा रुख बरकरार रह सकता है। नए मंत्रिमंडल में Nirmala Sitharaman दोबारा फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर शामिल हैं। सीतारमण ने फाइनेंस मिनिस्ट्री की 2019 में पहली बार कमान संभाली थी। क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़ी कम्युनिटी की सीतारमण की फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर दोबारा नियुक्ति पर मिश्रित प्रतिक्रिया है। क्रिप्टो ट्रांजैक्शंस से मिलने वाले प्रॉफिट पर लगभग दो वर्ष से 30 प्रतिशत का टैक्स लागू है। इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के ट्रांसफर पर एक प्रतिशत का टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (TDS) लगता है। क्रिप्टो से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को इस सेगमेंट के लिए टैक्स कानूनों में सीतारमण की ओर से संशोधन किए जाने का इंतजार था। हालांकि, इस वर्ष की शुरुआत में सीतारमण ने अंतरिम बजट में इस सेगमेंट के लिए टैक्स में किसी छूट की घोषणा नहीं की थी। सीतारमण के दोबारा फाइनेंस मिनिस्टर बनने से क्रिप्टो से जुड़ी कम्युनिटी को आशंका है कि डिजिटल एसेट्स के लिए टैक्स में कोई सुधार नहीं होंगे।