रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reno 12 5G के 12GB RAM और 512GB मॉडल की कीमत यूरोप में EUR 499.99 (लगभग 44,678 रुपये) होगी। इसे एस्ट्रो सिल्वर और ब्लैक ब्राउन कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा। Reno 12 Pro 5G के 12GB RAM और 512GB वेरिएंट के दाम EUR 599.99 (लगभग 53,611 रुपये) रखे जाएंगे। इसे नेबुला ब्लैक और नेबुला सिल्वर शेड्स में लिया जा सकेगा।
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro Specs
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro के ज्यादातर स्पेक्स लीक्स से सामने आए हैं। कहा जाता है कि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.8 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज होगा। फोन में 50MP का Sony LYT600 मेन कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जो 80W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
प्रो मॉडल में प्रोसेसर, बैटरी समान हो सकती है। कैमरा सेटअप में थोड़ा बहुत बदलाव मुमकिन है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।