WhatsApp पर स्टेटस प्राइवेसी कंफर्मेशन
वॉट्सऐप बीटा फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का नया स्टेटस प्राइवेसी कंफर्मेशन फीचर एंड्रॉइड 2.24.12.27 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर रोल आउट किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को एक नई विंडो नजर आ सकती है, जिससे वे उन कॉन्टैक्ट का चयन कर सकेंगे जिनके साथ वे अपने स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं।
गैजेट्स 360 ने एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा के दूसरे वर्जन में इस फीचर की उपलब्धता को वेरिफाई किया था। दावा किया गया है कि यह वर्तमान में उन बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो गूगल प्ले स्टोर बीटा प्रोग्राम के जरिए वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते हैं। जिन लोगों के पास अभी तक इसका एक्सेस नहीं है, उन्हें आने वाले दिनों में यह मिलने का अनुमान है।
स्क्रीनशॉट से पता चला है कि स्टेटस अपडेट शेयर करते हुए यूजर्स के पास अब दो ऑप्शन हैं, जिसमें पहला ऑल कॉन्टैक्ट और दूसरा स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट है। पहला ऑप्शन उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सेटिंग्स बदले बिना कुछ कॉन्टैक्ट को स्टेटस अपडेट देखने से बाहर करने की सुविधा भी देता है। फीचर ट्रैकर का अनुमान है कि यह कदम यूजर्स को स्टेटस अपडेट में इवेसी पर ज्यादा कंट्रोल दान कर सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर कथित तौर पर आईओएस के लिए वॉट्सऐप पर उपलब्ध था और फीचर ट्रैकर का दावा है कि इसे टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के जरिए ऐप वर्जन 24.10.10.75 के साथ पेश किया गया था।
स्टेटस अपडेट के लिए नया लेआउट
स्टेटस अपडेट पेज के लिए एक नए यूआई लेआउट के रोलआउट की भी जानकारी का हाल ही में पता चला थी। कहा जा रहा है कि इसे एंड्रॉइड 2.24.12.20 के लिए वॉट्सऐप बीटा के साथ पेश किया जाएगा। लीक्स के अनुसार, स्टेटस अपडेट के लिए मौजूदा छोटी सर्कुलर विंडो की जगह एक नया और बड़ा थंबनेल पेश किया गया है। ऐसा अनुमान है कि यूजर्स इस थंबनेल को बिना खोले ही स्टेटस अपडेट को देख पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।