Prime Video ने मंगलवार, 11 जून को Mirzapur Season 3 का ट्रेलर रिलीज किया। YouTube पर इसे रिलीज हुए लगभग दो घंटे हुए हैं और वीडियो को करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 64 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया था और खबर लिखते समय तक 3 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके थे। इससे साफ होता है कि Mirzapur के नए सीजन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। ट्रेलर से पता चलता है कि नया मिर्जापुर सीजन (New Mirzapur Season) 5 जुलाई को Prime Video पर रिलीज होने वाला है।
पिछले दो सीजन में, हमने गुड्डू पंडित (Ali Fazal) और मुन्ना भैया (Divyenndu Sharma) के बीच की खूनी रंजिश देखी थी। गुड्डू ने अपने परिवार के सदस्यों की मौत का बदला लेने के लिए कालीन भैया (Pankaj Tripathi) और उसके क्राइम के साम्राज्य को चुनौती दी थी। वहीं, Season 2 के क्लाइमेक्स में, गुड्डू ने मुन्ना को मार डाला था, जिससे यह सवाल बना रहा है कि क्या गुड्डू नया कालीन भैया बनेगा या कोई और इस गद्दी पर कब्जा करेगा।
ट्रेलर में देखने के लिए काफी कुछ है। पूरे ट्रेलर में किरदारों के डायलॉग नहीं हैं, इसके बजाय एक वॉयसओवर ‘जंगल की लड़ाई’ में कई जानवरों के संदर्भ लेते हुए एक कहानी बुनता है। यहां जंगल के इन जानवरों को कहीं न कहीं सीजन 3 के किरदारों से जोड़ा गया है, जिसमें कालीन भैया को घायल शेयर और अन्य कई किरदारों को मगरमच्छ, चीता, जंगली बिल्ली, लोमड़ी और लकड़बग्घा से जोड़ा गया है।
नए सीजन में गुड्डू पंडित, कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी (Rasika Dugal) और शरद शुक्ला (Anjum Sharma) जैसे पुराने किरदारों के साथ-साथ मेघना मलिक (Meghna Malik) और मनु ऋषि चड्ढा (Manu Rishi Chaddha) कुछ नए किरदार भी शामिल हैं।
Mirzapur Season 3 करण अंशुमान द्वारा Amazon Prime Video के लिए बनाया गया एक क्राइम एक्शन-थ्रिलर शो है। करण ने इस सीरीज को पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के साथ मिलकर लिखा है। यह एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा बैक्ड है और इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया हैं।