Xiaomi Bluetooth Speaker Mini light brown price 199 yaun with 2000mah battery 11 hours playback launched specifications

Xiaomi ने अपने Bluetooth Speaker Mini को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अब लाइट ब्राउन कलर वेरिएंट में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे आउटडोर यूज के लिए भी टिकाऊ बनाने की बात कही है। जिसके लिए इसमें वियर रसिस्टेंस और स्क्रैच रसिस्टेंस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाहर के कठिन हालातों में भी इसकी बॉडी आसानी से खराब नहीं होगी। इसके बॉटम में कंपनी ने एंटी कॉलिजन सॉफ्ट रबर लगाई है जिससे गिरने पर भी यह आसानी से खराब नहीं होगा। यह 2000mAh बैटरी के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।
 

Xiaomi Bluetooth Speaker Mini Light Brown price

Xiaomi Bluetooth Speaker Mini लाइट ब्राउन वेरिएंट को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 199 युआन (लगभग 2,200 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह कब उपलब्ध होगा, अभी इसकी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। 
 

Xiaomi Bluetooth Speaker Mini specifications

Xiaomi Bluetooth Speaker Mini को कंपनी ने IP67 रेटिंग दी है। जिससे यह वॉटर और डस्ट प्रूफ बन जाता है। इसी वजह से यह आउटर यूज के लिए भी उपयोगी बन जाता है। इसमें 3 यूनिट अकॉस्टिक आर्किटेक्चर है। यह 360 डिग्री साउंड आउटपुट दे सकता है। इसमें कई तरह के ऑडियो स्टाइल बिल्ट-इन ही आते हैं। यह Xiaomi के Pengpai Zhilian आर्किटेक्चर से कनेक्टेड है और Xiaomi Pengpai OS को सपोर्ट करता है। इसमें NFC फीचर भी है। जिसकी मदद से यह बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाता है। NFC एरिया को टच करते ही यह कनेक्ट हो जाता है। 

Xiaomi के Bluetooth Speaker Mini में 2,000mAh की बैटरी है। यह 11 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 1.8 घंटे का समय लगता है। इसका खास फीचर यह भी है कि यह एक ही समय में दो मोबाइल फोन्स के साथ कनेक्ट हो सकता है। यानी जिस सोर्स से चाहें, इसमें म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है। अतिरिक्त सेफ्टी के लिए इसके बॉटम में कंपनी ने एंटी कॉलिजन सॉफ्ट रबर लगाई है जिससे गिरने पर भी यह आसानी से खराब नहीं होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights