Hero Xoom 110 Combat Edition price in india rs 80967 with 110cc engine 8bhp power launched features

Hero ने भारत में Xoom 110 Combat Edition लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह नया स्कूटर फाइटर जेट से प्रेरित डिजाइन के साथ बनाया गया है। लाइनअप के टॉप वेरिएंट ZX वेरिएंट से यह कीमत में थोड़ा ज्यादा है। Hero Xoom 110 Combat Edition में 110.9cc का एक सिंगल सिलेंडर लगा है। इसमें एयर कूल्ड इंजन कंपनी ने लगाया है जो कि i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Hero Xoom 110 Combat Edition price in India

Hero Xoom 110 Combat Edition की भारत में कीमत 80,967 रुपये (via) (एक्स-शोरूम) है। लाइनअप के टॉप वेरिएंट ZX वेरिएंट से यह कीमत में 1000 रुपये ज्यादा में आता है। इसमें कंपनी ने नया मैटे शैडो ग्रे कलर दिया है जिसमें नियॉन येलो और डार्क ग्रे ग्राफिक्स दिए गए हैं। 
 

Hero Xoom 110 Combat Edition features

Hero Xoom 110 Combat Edition के डिजाइन की बात करें तो यह फाइटर जेट से प्रेरित है। कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि यह स्पोर्टी लुक कैरी करता है। इसके फीचर्स लगभग रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं। जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी है। साथ ही SMS, कॉल अलर्ट, फोन बैटरी स्टेटस, रियल टाइम माइलेज, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। 

हेडलाइट के लिए प्रोजेक्टर LED है। साथ ही बूट लाइट और LED टेल लाइट भी दी गई है। स्कूटर में 110.9cc का एक सिंगल सिलेंडर लगा है। इसमें एयर कूल्ड इंजन कंपनी ने लगाया है जो कि i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका इंजन 8bhp की पावर पैदा करता है। यह 8.70Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक हैं, और 130mm रियर ड्रम ब्रेक हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights