Hisense A7NQ QLED TV price 599 euro with HDR10 Plus 60Hz 4K display launched specifications

Hisense ने अपने नए स्मार्ट टीवी A7NQ QLED TV पेश किए हैं। नए A7NQ मॉडल्स में 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। कंपनी के अनुसार टीवी स्मूद और वाइब्रेंट विजुअल पैदा करता है। इसमें कंटेंट क्लियरिटी के लिए Dolby Vision का सपोर्ट है। टीवी में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

Hisense A7NQ QLED TV price

Hisense A7NQ QLED TV को कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में पेश किया है। जहां पर इसके 55 इंच मॉडल की कीमत €599 (लगभग 55,000 रुपये) है। टीवी को UK, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस आदि में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल जून के मध्य में शुरू होने की बात कही गई है। 
 

Hisense A7NQ QLED TV specifications

Hisense A7NQ QLED TV में 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Vision का सपोर्ट है। टीवी में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे कि इसमें कलर एक्यूरेसी और डेप्थ मिलती है। 

साउंड के लिए टीवी में 2.0 चैनल 30W साउंड सिस्टम है। जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि इसके साउंड सिस्टम की बदौलत टीवी में इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी में VIDAA OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें Netflix, YouTube, Disney+ जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखा जा सकता है। 

अन्य फीचर्स में वायरलेस कंटेंट शेयरिंग ऑप्शन भी है। यानी मोबाइल का कंटेंट आप टीवी में भी देख सकते हैं। गेमर्स के लिए इसमें Game Mode Plus फीचर है जिसमें Auto Low Latency Mode (ALLM) और एक Game Bar दिया गया है। गेमिंग कंसोल अटैच होते ही यह एक्टिव हो जाता है। टीवी में लैग-फ्री गेमिंग अनुभव लिया जा सकता है। टीवी में कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। जिसमें HDMI 2.1 (eARC), USB 2.0, S/PDIF, और एक ऑडियो जैक भी शामिल है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights