OnePlus x Sharge Pouch 10000mah power bank Price 99 dollar launched sale

OnePlus काफी वक्‍त से एक्‍सेसरीज कैटिगरी में नया पेश करने की प्‍लानिंग कर रही है! पिछले साल उसने शार्ज (Sharge) के साथ पार्टनरशिप करके ‘पाउच’ (pouch) नाम का पावर बैंक लॉन्‍च किया था। नाम की तरह ही इस पावर बैंक का ड‍िजाइन भी पाउच जैसा है। इसे शुरुआत में क्राउडफंडिंग के जरिए पेश किया गया और प्राइस सामने नहीं आए थे। अब हर कोई इसे खरीद सकता है। आइए जानते हैं OnePlus x Sharge ‘Pouch’ की कीमत और इसके प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस।  
 

OnePlus x Sharge Pouch Price 

नया वनप्‍लस पावर बैंक कई तरह के चार्जिंग प्रोटोकॉल ऑफर करता है। इनमें QC 3.0, QC 4.0, PD 2.0 और PD 3.0 जैसे चार्जिंग प्रोटोकॉल शामिल हैं। ये पावर बैंक 40W की चार्जिंग स्‍पीड ऑफर करता है। दावा है कि वनप्‍लस यूजर्स को सुपरवूक टेक्‍नॉलजी के साथ 55W तक चार्जिंग स्‍पीड एक्‍सपीरियंस होगी। 

OnePlus x Sharge Pouch को अब शार्ज की वेबसाइट से लिया जा सकता है। कीमत 99.99 डॉलर (लगभग 8,327 रुपये) है। हालांकि प्राइस ज्‍यादा लग सकते हैं, क्‍योंकि मार्केट में काफी सस्‍ते ऑप्‍शंस मौजूद हैं। 
 

OnePlus x Sharge Pouch Specifications 

OnePlus x Sharge Pouch की क्षमता 10 हजार एमएएच की है। इसके साथ एक डिटैचेबल वॉल चार्जर आता है और एक बिल्‍ट-इन केबल। दावा है कि शार्ज से एकसाथ 3 डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। दो डिवाइसेज टाइप-सी पोर्ट से चार्ज हो सकती हैं, जबकि तीसरी वॉल चार्जर से। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस पावरबैंक का डिजाइन स्‍लीक है और यह वनप्‍लस के पॉपुलर रेड और वाइट कलर स्‍कीम में आती है। पावर बैंक की केबल और मैग्‍नेट के जरिए कनेक्‍ट हो जाती है और स्‍मूद तरीके से काम करती है। वनप्‍लस पावरबैंक को खासतौर पर वनप्‍लस डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है और हजारों की संख्‍या में अन्‍य डिवाइसेज के साथ भी काम करता है। इसका लुक काफी इम्‍प्रैसिव है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights