Moto g04s Price in india Rs 6999 launched 50MP camera 4GB RAM sale 5th june flipkart

Motorola ने भारत में एक और सस्‍ता फोन लॉन्‍च कर दिया है। moto g04s को 7 हजार रुपये से कम कीमत (moto g04s Price in india) में पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा (moto g04s camera), प्रीमियम डिजाइन, गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 का प्रोटेक्‍शन जैसी खूबियां हैं। 5 हजार एमएएच की बैटरी (moto g04s battery) इस डिवाइस में दी गई है, जोकि 15वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नया मोटो फोन, लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। यूनिसॉक का प्रोसेसर इसमें लगाया गया है और 4जीबी रैम है। 
 

moto g04s Price in india, sale 

moto g04s को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फोन को कॉनकॉर्ड ब्‍लैक, सी ग्रीन, स्‍टेन ब्‍लू और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्‍शंस में लिया जा सकेगा। फोन की सेल 
फ्लिपकार्ट, मोटोरोलाडॉटइन के अलावा प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स पर 5 जून दोपहर 12 बजे से होगी। 
 

moto g04s specifications, features  

moto g04s लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करता है। इसमें यूनिसॉक का T606 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्‍टाेरेज 64 जीबी है। कंपनी का कहना है कि रैम को 8 जीबी तक एक्‍सटेंड किया जा सकता है। 

moto g04s में कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 के प्रोटेक्‍शन वाला डिस्‍प्‍ले है। 178.8 ग्राम वजन वाली इस डिवाइस को IP52 रेटिंग मिली है जो फोन को पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचाती है।  

फोन में 6.56 इंच का एचडी प्‍लस IPS LCD डिस्‍प्‍ले है। उसका रेजॉलूशन 1612 x 720 पिक्‍सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्त्‍ज है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। 

moto g04s में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जोकि 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य खूबियों की बात करें तो फोन में 2 नैनो सिम लगाए जा सकते हैं। एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन भी इसमें है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में Bluetooth® 5.0, Wi-Fi, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac | 2.4GHz + 5GHz | Wi-Fi hotspot, GPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo आदि मिलते हैं। चार्जिंग पोर्ट टाइप-सी है। हालांकि यह 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights