Asus ROG Ally X with 1TB storage bigger battery USB type C launch 2 june how to watch live all details

Asus ROG Ally X को कंपनी 2 जून को लॉन्च करने वाली है। ROG Ally X गेमिंग हैंडहेल्ड डिवाइस है जो इस वक्त सुर्खियों में है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से डिवाइस की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही इसका एक टीजर भी जारी कर दिया है। नए मॉडल में कंपनी कई अपग्रेड कर सकती है। इसमें पहले से ज्यादा स्टोरेज देखने को मिल सकती है। साथ ही डिवाइस को लंबे बैटरी बैकअप के साथ पेश किया जा सकता है। आइए डिटेल में जानते हैं कैसा होगा ROG Ally X गेमिंग डिवाइस। 

ROG Ally X के लॉन्च में 2 दिन का समय रह गया है। डिवाइस 2 जून को लॉन्च होगा। कंपनी इसके लॉन्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइवस्ट्रीम करेगी। ROG Ally X का टीजर भी कंपनी ने X पर जारी कर दिया है।

हालांकि, इस टीजर इमेज में इसका डिजाइन बहुत ज्यादा पता नहीं चल रहा है। लॉन्च इवेंट YouTube और Twitch प्लेटफॉर्म्स पर लाइव दिखाया जाएगा। इसका YouTube लिंक यहां नीचे दिया जा रहा है। 
ROG Ally X के लिए संभावित स्पेसिफिकेशंस पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। यह डिवाइस इस बार बड़ी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 1TB वाला वर्जन भी पेश किया जा सकता है। डिवाइस में 2230 SSD की बजाए बड़ी M.2 2280 SSD दी जाएगी। कंपनी नए मॉडल में बड़ी बैटरी कैपिसिटी दे सकती है। ताकि यह लम्बे समय तक गेम प्ले कर सकेगा। डिवाइस में नया चार्जिंग पोर्ट USB टाइप-C के रूप में देखने को मिल सकता है। इसकी मदद से इसे पारंपरिक एक्सटर्नल GPU से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। अभी तक Ally में USB 3.2 Gen 2 देखने को मिलता था। जो कि एक्सटर्नल GPU से कनेक्ट होने के लिए ROG XG पोर्ट पर निर्भर रहता था। 

Asus ROG Ally X में डिस्प्ले अपग्रेड आने की संभावना नहीं बताई जा रही है। यह पुराने 7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल होगा। अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लॉन्च में समय कम बचा है, इसलिए सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा लॉन्च के दिन ही देखने को मिलने की संभावना है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights