Moto G85 design curved display may launched soon with 8gb ram

Motorola ने इस साल की शुरुआत में ही संकेत दे दिए थे कि वह साल 2024 में कई डिवाइसेज मार्केट में लॉन्‍च करेगी। कंपनी की नई G सीरीज काफी वक्‍त से सुर्खियां बटोर रही है। कहा जा रहा है कि जल्‍द Moto G85 को पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स में भी इस फोन के बारे में जानकारियां मिली हैं। फाेन को दो कलर ऑप्‍शंस-ग्रे और ग्रीन में पैक किया जा सकता है। ग्रीन कलर ऑप्‍शन में वीगन लेदर फ‍िनिश भी देखने को मिल सकती है। 

गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते सप्‍ताह Moto G85 के रेंडर लीक हुए, जहां इस फोन को कर्व्ड डिस्प्ले और बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप के साथ देखा गया। इस स्मार्टफोन को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट कहती है कि G85 को दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ग्रीन में लाया जा सकता है। ग्रीन कलर वेरिएंट में वीगन लेदन फ‍िनिश बताई जा रही है। 

Moto G85 को क्‍वॉलकॉम के स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 3 प्रोसेसर से पैक किए जाने की उम्‍मीद है। उसके साथ 8GB रैम और एड्रिनो 619 GPU मिल सकता है। ऐसे भी दावे हैं कि नए मोटो फोन में डॉल्‍बी एटमॉस का सपोर्ट हो सकता है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी होगा। 

Moto G85 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का हो सकता है, जिसके साथ एक अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। फोन को यूरोप की एक रिटेल वेबसाइट पर देखा जा चुका है यानी यह कभी भी मार्केट में दस्‍तक दे सकता है। 

Moto G85 के फीचर्स अभी कन्‍फर्म नहीं है। मुमकिन है कि लॉन्चिंग से पहले कंपनी कुछ स्‍पेक्‍स से पर्दा हटाए। मोटो फोन अपनी प्राइसिंग के लिए जाने जाते हैं। Moto G85 को मिड रेंज या उससे भी कम में लॉन्‍च किया जा सकता है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights