Xiaomi 14 Civi to Launch Next Month in India, Will Feature Leica-Branded Lenses

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का 14 Civi अगले महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। यह मार्च में चीन में पेश किए गए Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और Leica ब्रांडेड लेंस दिए जाएंगे। इसके कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में होंगे। 

Xiaomi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि 14 Civi को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट के साथ दी गई पिक्चर में इसका कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ Leica ब्रांडेड लेंस हैं। इस स्मार्टफोन में एक सर्कुलर मॉड्यूल में कैमरा हैं। इसका कैमरा मॉड्यूल एक मैटेलिक रिंग से घिरा है। चीन में पिछले कई वर्षों से कंपनी की Civi सीरीज मौजूद है। यह शाओमी की मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर को भरती है। 

पिछले सप्ताह शाओमी ने X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के ‘क्रश’ ऐडवर्टाइजिंग पर तंज कसा था। इस ऐडवर्टाइजमेंट में एक हाइड्रॉलिक प्रेस विभिन्न म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स और आर्ट प्रोडक्ट्स को कुचलती है और इसके बाद नए M4 चिप वाला iPad Pro सामने आता है। शाओमी का वीडियो भी इसी तरह से शुरू होता है लेकिन इसमें हाइड्रॉलिक प्रेस के नीचे जाने पर यह टूट जाती है और स्क्रीन पर ‘सिनेमैटिक टेक्स्ट’ लिखा होता है। इसके बाद ‘जल्द आ रहा है’ दिखता है। इन दोनों शब्दों के पहले दो अक्षर रेड कलर के फॉन्ट में होने के कारण ऐसी अटकल थी कि यह टीजर Civi सीरीज के स्मार्टफोन के लिए है। 

चीन में पेश किए गए Civi 4 Pro में 6.55 इंच OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC है। इस स्मार्टफोन में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसकी 4,700 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में देश में शाओमी के CMO, Anuj Sharma ने Gadgets 360 को बताया था कि कंपनी की योजना 50,000 रुपये के सेगमेंट में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ 5G और Xiaomi 14 के बीच अंतर को घटाएगा। इस वर्ष शाओमी ने स्मार्टफोन मार्केट में काफी ग्रोथ की है। कंपनी के Redmi Note और Xiaomi 14 सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Xiaomi, Design, Leica, Social Media, Storage, Variants, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights