Ulefone Armor 25T Pro price rs 24915 with 64MP night vision camera 6500mAh battery launched specifications details

Ulefone अपना नया रग्ड स्मार्टफोन Ulefone Armor 25T Pro लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को अधिकारिक रूप से टीज कर दिया है। यह फोन बेहद आकर्षक और टफ फीचर्स के साथ टीज किया गया है। फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका थर्मल इमेजिंग कैमरा ThermoVue है। यह फोन के रियर में मिलता है और यूजर्स इसकी मदद से आसपास के वातावरण में मौजूद गर्मी का माप देख सकते हैं। यह -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 550 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को दिखा सकता है। 
 

Ulefone Armor 25T Pro price

Ulefone Armor 25T Pro की कीमत 24,915 रुपये (via) बताई गई है। फोन को AliExpress से खरीदा जा सकेगा। सेल 1 जून से शुरू होगी। यह सिंगल कलर Frost Black में ही खरीदा जा सकेगा। 
 

Ulefone Armor 25T Pro specifications

Ulefone Armor 25T Pro रग्ड स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FullHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इस पर Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन है। फोन में Dimensity 6300 SoC की पावर है। यह प्रोसेसर 5जी वेरिएंट में मिलेगा। 4जी वेरिएंट में यह Helio G99 चिप के साथ आएगा। दोनों ही वेरिएंट्स में 6 जीबी फिजिकल रैम, और 6 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट होगा। स्टोरेज 256 जीबी की होगी जिसे कार्ड की मदद 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Ulefone Armor 25T Pro फोन Android 14 के साथ आने वाला है। 

कैमरा की बात करें तो इसमें थर्मल इमेजिंग कैमरा ThermoVue है। यह फोन के रियर में मिलता है और यूजर्स इसकी मदद से आसपास के वातावरण में मौजूद गर्मी का माप देख सकते हैं। यह -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 550 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को दिखा सकता है। साथ में 64 मेगापिक्सल का Night Vision कैमरा दिया गया है। इसमें दो इंफ्रारेड LED लगे हैं। जिससे कि यह रात में भी क्लियर और डिटेल इमेज कैप्चर कर सकता है। 

Ulefone Armor 25T Pro के मेन कैमरा में Samsung GN1 सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है जिसमें Samsung GD1 सेंसर लगा है। Armor 25T Pro में 6,500 mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W वायर्ड और, 30W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा फोन में IP68/IP69K रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, NFC, IR Blaster, 3.5mm हेडफोन जैक और, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन की मोटाई 12.5mm है, और वजन 326 ग्राम है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights