Xiaomi 45W GaN चार्जर को चीन में 59 युआन (करीब 700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नए चार्जर को चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Xiaomi का नया चार्जर गैलियम नाइट्राइड (GaN) फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है, जो इसे पारंपरिक चार्जर की तुलना में आकार और वजन में क्रमश: छोटा और हल्का बनाती है और साथ ही यह सेफ्टी के मामले में भी भरोसेमंद टेक्नोलॉजी होती है। तुलना के लिए बता दें कि इसका वॉल्यूम केवल 29 क्यूबिक सेंटीमीटर है, जो इसे Xiaomi के रेगुलर 33W चार्जर से 59% छोटा बनाता है।
Xiaomi 45W GaN चार्जर PD 3.0, QC 3.0 और PPS सहित कई फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया, नया शाओमी प्रोडक्ट Apple की लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को भी फास्ट चार्ज कर सकता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो नए चार्जर का शेल UL94-V0 मटेरियल से बना है, जो फायर रेजिस्टेंट है। इसमें इनपुट ओवरकरंट सेफ्टी, इनपुट ओवरवॉल्टेज सेफ्टी और आउटपुट ओवरटेम्परेचर सेफ्टी भी शामिल है।
टाइप-सी इंटरफेस के साथ यह 3A पर 5V, 2A पर 9V, 2.25A पर 10V, 2.05A पर 11V और 1.5A पर 12V आउटपुट पर चार्ज कर सकता है। इस 45W चार्जर का माप 32.2 x 32.2 x 32 mm है। यह -10°C से 40°C के तापमान में कुशलतापूर्वक काम करने का दावा करता है। चार्जर 1-मीटर 4A USB-C से USB-C डेटा केबल के साथ आता है।