Infinix GT 20 Pro Price in india under rs 25000 launch set for 21st may sale flipkart

Infinix GT 20 Pro स्‍मार्टफोन को 21 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन लॉन्चिंग में कुछ दिन बाकी रह गए हैं और ब्रैंड ने इसकी प्राइस रेंज व हार्डवेयर डिटेल्‍स का खुलासा किया है। यह कन्‍फर्म हो गया है कि नए इनफ‍िनिक्‍स फोन को Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा। Infinix GT 20 Pro को सबसे पहले पिछले महीने सऊदी अरब में लॉन्च किया गया था। यह फोन 12GB रैम के साथ आता है और मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है। फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस है, जिसमें डेडिकेटेड X5 टर्बो गेमिंग चिप भी लगाई गई है।  

एक प्रेस रिलीज में ट्रांस‍ियन होल्डिंग की सब्सिडरी ने बताया है कि Infinix GT 20 Pro की भारत में कीमत 25 हजार रुपये के अंदर होगी। इस प्राइस सेगमेंट में फोन का मुकाबला OnePlus Nord CE 4, Realme Narzo 70 Pro 5G और Samsung Galaxy M55 5G जैसी डिवाइसेज से होगा। 

Infinix GT 20 Pro को 21 मई को Infinix GT Book लैपटॉप के साथ अनवील किया जाएगा। Flipkart 
ने इसके लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज भी बनाया है। बताया जाता है कि फोन में LED इंटरफेस के साथ ‘साइबर मेचा’ डिजाइन दिया गया है।

सऊदी अरब में लॉन्‍च किए गए Infinix GT 20 Pro की कीमत SAR 1,299 (लगभग 28,800 रुपये) है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्‍ड XOS 14 पर रन करता है। फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्‍लस (1,080×2,436 पिक्‍सल्‍स) AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz हर्त्‍ज है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर लगाया गया है और डेडिकेटेड X5 टर्बो गेमिंग चिप भी है। 

भारत आ रहे Infinix GT 20 Pro में 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम दी जाएगी। अधिकतम स्‍टोरेज 256GB होगा। GT 20 Pro में 108 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights