Moto G Power 5G (2025) को एक साथ कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्टेड देखा गया है। पहला सर्टिफिकेशन FCC (via 91mobiles) था और उसके बाद फोन को TUV Rheinland और UL Demko सर्टिफिकेशन पोर्टल पर भी देखा गया। यहां कथित G Power (2025) के बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग क्षमता और डिजाइन फीचर्स के बारे में पता चला। FCC में फोन XT2515-1 मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड था। लिस्टिंग में XT2515-2, XT2515-3 और XT2515V मॉडल नंबर भी थे, जो इसके विभिन्न वेरिएंट्स हो सकते हैं।
इस लिस्टिंग में कथित Moto G Power 5G (2025) को 5G और 4G LTE सपोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth BR/EDR/LE और NFC का पता चला। फोन GNSS, FM और WPT (वायरलेस पावर ट्रांसफर) क्षमताओं के साथ लिस्टेड था। इससे यह भी पता चलता है कि फोन वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। वहीं, UL Demko सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में कथित Moto G Power फोन में 20W चार्जिंग आउटपुट का संकेत मिलता है, जो G Power (2024) में मौजूद 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से कम है। इसके अलावा, इसे 4850mAh रेटेड बैटरी क्षमता (जो 5000mAh हो सकती है) के साथ लिस्ट किया गया था।
इससे पहले फोन के रेंडर को लीक किया जा चुका है। स्मार्टफोन के इस कॉन्सेप्ट रेंडर को मॉडल नंबर Vegas XT2515-1 के साथ शेयर किया गया था। फोटो में स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप नजर आया था जो इस साल के ड्यूल कैमरा 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल यूडब्ल्यू कॉन्फिगरेशन से अलग था। इसके अलावा कैमरा आइलैंड में Moto Edge 50 Pro जैसे हाल ही में आए Edge सीरीज के डिवाइस के समान एक नया डिजाइन था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।