OnePlus 13R launch expected soon spotted on GCF features specifications

OnePlus 13 को चीन में लॉन्‍च किया जा चुका है, लेकिन यह सिलसिला अभी खत्‍म नहीं हुआ है। खबरें OnePlus 13R को लेकर हैं, जो इस सीरीज का अफॉर्डेबल स्‍मार्टफोन हो सकता है। वनप्‍लस ने इस डिवाइस पर कोई ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन ग्‍लोबल सर्टिफ‍िकेशन फोरम (GCF) पर नए वनप्‍लस को स्‍पॉट किया गया है। इससे डिवाइस के जल्‍द लॉन्‍च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। माईस्‍मार्टप्राइस ने लिस्टिंग को देखा है। दावा है कि CPH2645 मॉडल नंबर नए OnePlus 13R के लिए है। यह 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

क्‍योंकि यह डिवाइस तमाम बैंड्स में 5G को सपोर्ट करती है, जिसका मतलब है कि दुनियाभर में इस्‍तेमाल हो रहे टेलिकॉम नेटवर्क के साथ OnePlus 13R काम करेगा। यह भी कहा जा सकता है कि फोन को ना सिर्फ चीन में बल्कि दूसरे मार्केट्स में भी लाया जाएगा। 

कनेक्टिविटी के अलावा इस डिवाइस के बारे में ज्‍यादातर जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि OnePlus चीन में लॉन्च होने वाले Ace मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट के लिए ‘R’ मॉडल्स के रूप में रीबैज करता आया है। इससे पहले घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया OnePlus Ace 3 ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12R के रूप में पेश किया गया था। ऐसे में काफी संभावना बन जाती है कि चीन में अपकमिंग OnePlus Ace 5 भारत सहित ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R हो। यूं तो OnePlus Ace 5 Pro भी पिछले कुछ समय से लीक्स में बना हुआ है, लेकिन Ace Pro मॉडल्स ज्यादातर चीन के लिए एक्सक्लूसिव होते हैं।

अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो OnePlus 13R में 1.5K रेजॉलूशन वाला 6.78 इंच का डिस्‍प्‍ले मिल सकता है। अफवाहें हैं कि फोन में क्‍वॉलकॉम का लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का Sony IMX906 मेन कैमरा सेंसर मिलने की उम्‍मीद है। उसके साथ 50MP का सैमसंग JN1 टेलिफोटो लेंस होगा। 

OnePlus 13R में 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। GCF सर्टिफ‍िकेशन यह संकेत देता है कि फोन का ग्‍लोबल लॉन्‍च जल्‍द होने वाला है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights