Amazon Offers Discount on Childrens Day Best Deals on Tablet Smartwatch Headphones

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस बार ई-कॉमर्स साइट ने बाल दिवस के मौके पर Amazon Children’s Day Store पेश किया है, जिसमें बेस्ट डील्स मिल रही हैं। चिल्ड्रन्स डे स्टोर पर हेडफोन, टैबलेट, स्टेशनरी प्रोडक्ट, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट समेत काफी कुछ पर 75% तक डिस्काउंट मिल रहा है। सेल शुरू हो चुकी है और 14 नवंबर तक जारी रहेगी। आइए अमेजन पर मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में जानते हैं।

Amazon Children’s Day Store 2024: बेस्ट डील्स

HONOR Pad X8a Kids Edition
HONOR Pad X8a Kids Edition अमेजन पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में Yes Bank क्रेडिट कार्ड से 7.5 प्रतिशत छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,099 रुपये हो जाएगी।

Samsung Galaxy Tab A9+
Samsung Galaxy Tab A9+ ई-कॉमर्स साइट पर 19,931 रुपये में लिस्टेड है। Samsung Galaxy Tab A9+ में 11 इंच की डिस्प्ले है। इसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

boAt Wanderer Smart Kid’s Watch
boAt Wanderer Smart Kid’s Watch अमेजन पर 5,499 रुपये में लिस्ट है। boAt Wanderer Smart Kid’s Watch में 3.5 सेमी की HD डिस्प्ले है। यह वॉच 4G और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कॉलिंग का  सपोर्ट करती है। बैंक ऑफर में Yes Bank क्रेडिट कार्ड से 7.5 प्रतिशत छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 5,086 रुपये हो जाएगी।

Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch
Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch अमेजन पर 9,499 रुपये में लिस्ट की गई है। बैंक ऑफर में Yes Bank क्रेडिट कार्ड से 7.5 प्रतिशत छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 8,786 रुपये हो जाएगी। Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch में बिल्ट इन जीपीएस के साथ 16 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है। यह वॉच 10 ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है।

boAt Airdopes 311 Pro
boAt Airdopes 311 Pro Truly Wireless ईयरबड्स 1,199 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। boAt Airdopes 311 Pro में 50 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। ईयरबड्स ENx टेक के साथ ड्यूल माइक से लैस हैं। इनमें 50ms तक लो लेटेंसी बीस्ट मोड मिलता है। ईयरबड्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।

Sony WH-1000XM4
Sony WH-1000XM4 अमेजन पर 22,989 रुपये में लिस्टेड हैं। Sony WH-1000XM4 में 30 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 30 घंटे तक चलने वाली बैटरी से लैस हैं। हेडफोन में टच कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल दिया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से फ्लैट 1750 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 21,239 रुपये हो जाएगी।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights