Infinix Zero Flip to Get Under Rs 45K Huge Discount on Flipkart

अगर आपका बजट 50 हजार से भी कम है और कोई नया फ्लिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस वक्त Infinix Zero Flip 5G काफी सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफर के जरिए फोन की कीमत 45 हजार रुपये से भी कम हो सकती है। आइए Infinix Zero Flip 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Zero Flip 5G Price & Offers

Infinix Zero Flip 5G का 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 5,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 44,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 48,200 रुपये की छूट मिल सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Infinix Zero Flip Specifications

Infinix Zero Flip में 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी 3.64 इंच की AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्‍प्‍ले गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस 2 का प्रोटेक्‍शन से लैस है। Zero Flip में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 स्‍टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर से लैस है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कस्‍टम ओएस XOS 14.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्‍लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। इसमें 4,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights