Vivo S20 Pro to launch with 1.5k display 50mp camera 90w charging details leaked

Vivo S20 सीरीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कंपनी इस सीरीज में नए स्मार्टफोन पेश करेगी जो जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकते हैं। अब सीरीज के कथित मॉडल Vivo S20 Pro को लेकर अपडेट मिल रहा है। इस फोन को चीन की महत्वपूर्ण सर्टीफिकेशन वेबसाइट पर हाल ही में देखा गया है। फोन के बारे में कुछ अहम जानकारी यहां एक टिप्स्टर के माध्यम से सामने आई है। आइए जानते हैं डिटेल। 

Vivo S20 Pro को चीन के 3C सर्टीफिकेशन में हाल ही में स्पॉट किया गया है। दरअसल चीन की 3सी सर्टीफिकेशन में मॉडल नम्बर V2430A के साथ हाल ही में एक फोन को देखा गया था जिसे Vivo S20 Pro कहा गया है। लिस्टिंग में फोन के बारे में पता चलता है कि यह एक 5G डिवाइस होगा। अब टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। 

Vivo S20 वनिला मॉडल में कंपनी क्वालकॉम चिपसेट दे सकती है। Vivo S20 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं प्रो फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें कर्व एज भी देखने को मिल सकते हैं। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच साइज का हो सकता है। वहीं, कैमरा के लिए कहा गया है कि फोन 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर से लैस होगा। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम लेंस भी दिया जा सकता है। फोन में बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। 3सी सर्टीफिकेशन में संकेत मिलता है कि फोन में 90W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात टिप्स्टर ने इस फोन के बारे में यह कही है कि इसमें स्लीक डिजाइन देखने को मिल सकता है। यानी बॉडी काफी पतली होगी। स्लीक और पॉकेट साइज फ्रेंडली स्मार्टफोन चाहने वाले यूजर्स को यह लुभा सकता है। हालांकि ये सभी बातें अभी एक कयास ही हैं, कंपनी ने इस मॉडल के मॉनिकर या ऐेसे किसी स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि टिप्स्टर लीक्स के मामले में भरोसेमंद ट्रैक रिकॉर्ड रखते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights