Redmi K80 real life image expected 50MP camera round camera module

साल के आखिरी महीनों में बड़ी संख्‍या में कंपनियां अपनी प्रीमियम डिवाइस पेश करती हैं। हाल ही में शाओमी, वनप्‍लस और आईकू ने अपने महंगे और फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन्‍स को पेश क‍िया। अब बारी है रेडमी की। काफी वक्‍त से Redmi K80 सीरीज की चर्चा है। ऐसा लगता है कि इसका लॉन्‍च नजदीक आ गया है। Redmi K80 सीरीज में दो डिवाइसेज- रेडमी के80 और रेडमी के80 प्रो को इस महीने के आखिर में लाया जा सकता है। यह लॉन्‍च चीन में होगा। कहा जा रहा है कि नए रेडमी फोन एकदम बदले हुए डिजाइन में आएंगे। इसकी पहली झलक भी मिल गई है। एक रियल लाइफ इमेज में Redmi K80 को गाेलाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन की रियल लाइफ इमेज देखकर पता चलता है कि Redmi K80 सीरीज को बदले हुए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में गोलाकार कैमरा आइलैंड दिया गया है। यह डिजाइन Xiaomi की Civi स्‍मार्टफोन सीरीज से प्रेरित लगता है। 

इमेज से एक फीचर भी कन्‍फर्म हुआ जो फोन में 50 मेगापिक्‍सल का सेंसर होने की जानकारी देता है। बाकी बैक ग्‍लॉसी नजर आता है। फोन के राइट साइड में वॉल्‍यूम रॉकर और पावर बटन भी नजर आते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, रेडमी के80 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल्‍स को लॉन्‍च किय जा सकता है। Redmi K80 और Redmi K80 Pro के अलावा कंपनी Redmi K80e को लाएगी। ये फोन मीडियाटेक और स्‍नैपड्रैगन चिपसेट से पावर्ड हो सकते हैं। 

प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है। यह हाल में लॉन्‍च हुए कई प्रोसेसरों में दिया जा चुका है। अन्य लीक्स की मानें, तो Redmi K80 और K80 Pro में फ्लैट OLED पैनल होगा। वेनिला मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन पैनल और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है, जबकि Pro मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights