पाकिस्तान का लाहौर यहां का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। लेकिन अब यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर भी बन गया है जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1900 के पार पहुंच गया है। BBC के अनुसार, गंभीर प्रदूषण को देखते हुए यहां प्रशासन ने प्राथमिक स्कूलों को 1 सप्ताह के लिए बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से यह शहर स्मॉग में लिपटा हुआ है। दो दिन पहले भी इसका AQI बहुत ज्यादा दर्ज किया गया था जो कि 1100 के लगभग पहुंच चुका था।
लगभग 1.5 करोड़ लोगों की आबादी वाला यह शहर इस वक्त दम घोटू हवा में सांस लेने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इतनी गंभीर स्थिति के पीछे कारण लो-ग्रेड डीजल के जलने से निकलने वाला धुंआ, सीजन की खेती में लगाई जाने वाली आग, और साथ ही साथ सर्दियों की शुरुआत के कारण जमने वाले धूल के कणों को बताया जा रहा है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 300 के पार चला जाए तो इसे सांस लेने के लिए खतरनाक माना जाता है। लेकिन लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते शनिवार को ही 1000 को पार कर गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसी हवा में सांस लेने से कितने गंभीर परिणाम लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकते हैं।
चिंतित करने वाली एक और बात वेदर डिपार्टमेंट की ओर से सामने आई है। वेदर फोरकास्ट कहता है कि अगले 6 से 7 दिनों तक हवा का पैटर्न ऐसा ही बना रहेगा। यानी प्रदूषण से कोई राहत 1 हफ्ते तक यहां नहीं मिलने वाली है। इसलिए सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि इस तरह का प्रदूषण बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है। इसलिए स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, लम्बे समय तक जहरीली हवा में सांस लेने से हार्ट स्ट्रोक, दिल की बिमारी, फेफड़ों का कैंसर, और स्वांस संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें