realme GT 7 Pro launch date in india 26th november price features specifications

realme GT 7 Pro india Launch date : रियलमी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन realme GT 7 Pro भारत में 26 नवंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। सोमवार को एक मीडिया इनवाइट के साथ कंपनी ने यह जानकारी शेयर की। यह भारत में लॉन्‍च हुआ पहला स्‍मार्टफोन हो सकता है, जिसमें क्‍वॉलकॉम का सबसे पावरफुल ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ (Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर होगा। खास यह है कि चीन में यह स्‍मार्टफोन आज लॉन्‍च हो रहा है। कंपनी पहले ही कन्‍फर्म कर चुकी है कि realme GT 7 Pro में एक यूनीक मार्स डिजाइन होगा, यह मंगल ग्रह की भौगोलिक परिस्थि‍ति को दर्शाएगा। 
 

realme GT 7 Pro Features, Specifications (Expected)

Realme GT 7 Pro में सैमसंग का डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। यह 6.78 इंच साइज का होगा, जो 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 6 हजार निट्स्‍ होगी। जैसाकि हमने बताया इस फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। 6500 एमएएच की बैटरी फोन में होगी, जो 120 वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नया रियलमी फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है।

रिपोर्टों के अनुसार, GT 7 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6 एक्‍स लूजलैस जूम, 120एक्‍स डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। Realme GT 7 Pro में अंडरवॉटर फोटोग्राफी के लिए भी कई फीचर मिलेंगे। बीते दिनों कंपनी ने कई तस्‍वीरें शेयर की थीं। कहा जाता है कि यह डिवाइस IP68/IP69 रेटेड होगी, जो फोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाएगी।   

Realme GT 7 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप सेंसर होगा। बीते दिनों कंपनी ने बताया था कि Realme GT 7 Pro में सैमसंग डिस्प्ले की 8टी एलटीपीओ इको² ओएलईडी प्लस माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे समान ब्राइटनेस पर पावर की खपत 52 प्रतिशत तक कम हो जाती है। वहीं हैवी लोड के मामले में पावर की खपत और भी बेहतर होती है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights