OnePlus 13 Getting Strong Demand, More than 1 Lakh Units Sold in 30 Minutes of Launch

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus ने हाल ही में OnePlus 13 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। OnePlus 13 के चीन में लॉन्च के 30 मिनटों के अंदर इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की शुरुआती सेल का एक रिकॉर्ड है। 

OnePlus की चीन में यूनिट के प्रेसिडेंट, Li Jie ने बताया कि OnePlus 13 की शुरुआती सेल का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है। स्मार्टफोन्स के प्राइसेज बढ़ने के बारे में Li ने बताया कि स्मार्टफोन के इस्तेमाल की अवधि बढ़ गई है और यूजर्स इसे जल्द नहीं बदलते हैं। इस वजह से अच्छे प्रोडक्ट के लिए अधिक प्राइस को वैल्यू के तौर पर देखा जा सकता है। OnePlus 13 के 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 4,499 युआन (लगभग 52,120 रुपये) का है। 

इस स्मार्टफोन को जल्द इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जाएगा। OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले 3,168 × 1,440 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा OIS के लिए सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्‍कोप कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 31 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open 2 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए OnePlus Open की जगह लेगा। OnePlus Open को चीन में Oppo Find N3 के तौर पर लाया गया था। हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में OnePlus Open 2 के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया था। OnePlus Open की तुलना में इसमें बड़ी स्क्रीन हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 5,700 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। OnePlus Open में 4,805 mAh की बैटरी दी गई थी। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung की बड़ी हिस्सेदारी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Demand, Sensor, Processor, Market, OnePlus, Specifications, Manufacturing, Variants, Sony, Video, China, Storage, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights