Tata Punch EV Can Save Rs 8 Lakhs in 4 Year with 365KM Range

अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई नई इलेक्ट्रिक कार तलाश कर रहे हैं तो Tata Punch EV बेस्ट विकल्प हो सकती है। Tata Motors की Tata Punch EV सिर्फ पर्यावरण को ही सुरक्षित ही नहीं रखती है, बल्कि पैसों की बचत भी करती है। अगर आप Tata Punch EV को चलाएंगे तो आप हर साल लाखों रुपये की बचत करेंगे। आइए Tata Punch EV के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tata Punch EV Range & Power

Tata Punch EV में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है, जो कि 90kW की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को सपोर्ट देने के लिए 35kWH की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 365 किमी की रेंज प्रदान करती है। यह सिर्फ 56 सेकेंड में फुल चार्ज हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह ईवी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। 

Tata Punch EV Price

कीमत की बात की जाए तो Tata Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।

4 साल में होगी 8 लाख की बचत

Tata Motors के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपकी डेली रनिंग 100 किमी है तो पूरी महीने में आप औसतन 3 हजार किमी तक कार को चला सकते हैं। ऐसे में 4 साल तक Tata Punch EV को हर महीने 3 हजार किमी चलाने पर 8,56,151 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी कि आप कार की कीमत की लगभग बचत 4 साल में ही कर सकते हैं। यह तुलना किसी पेट्रोल से चलने वाली कार को चलाने के मुकाबले में है। इस दौरान पेट्रोल की औसतन कीमत 106 रुपये मानी गई है। इस दौरान आप 24.18 मिलियन ग्राम CO2 भी कम कर सकते हैं, यानी कि पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।

Tata Punch EV Features

Tata Punch इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैम्प, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, फिजिटल कंट्रोल पैनल, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-मोड रीजेन, 2 ड्राइव मोड सिटी/स्पोर्ट्स, स्टील व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इल्यूमिनेटेड कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ZConnect और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और 3.3 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स, iTPMS, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक आदि शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। 

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights