OnePlus 13 antutu scores surpass iQOO 13 and vivo X200 Pro in benchmark listing

OnePlus 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है और डिवाइस काफी दमदार साबित हुआ है। OnePlus 13 ने परफॉर्मेंस के मामले में iQOO 13 और Vivo X200 Pro को भी पीछे छोड़ दिया है। Antutu बेंचमार्क प्लेफॉर्म पर फोन ने स्कोर्स के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन्स से बाजी मारी है। 6.82 इंच 2K डिस्प्ले वाले फोन ने अंतूतु पर अन्य प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन्स के मुकाबले कितने प्वाइंट्स का स्कोर किया है आइए जानते हैं। 

Antutu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर OnePlus 13 स्मार्टफोन ने iQOO 13 और Vivo X200 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को स्कोर्स के मामले में पछाड़ दिया है। अंतूतु की वेबसाइट के मुताबिक, फोन ने 2,926,644 पॉइंट्स का स्कोर किया है जो कि iQOO 13 के द्वारा स्कोर किए गए 2,906,489 पॉइंट्स से ज्यादा है। हालांकि अंतर बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन फोन स्कोर्स के मामले में आगे साबित हुआ है। इसके अलावा Vivo X200 Pro को भी इस फोन ने पीछे छोड़ दिया है। 

Vivo X200 Pro Satellite Communication Edition फोन ने बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 2,843,812 पॉइंट्स का स्कोर किया है। फोन में MediaTek का Dimensity 9400 चिपसेट लगा है। यह फोन स्कोर्स के मामले में तीसरे नम्बर पर आया है। वहीं अक्टूबर में बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर बेहतर स्कोर करने वाले स्मार्टफोन्स में Oppo Find X8 Pro और Find X8 का नाम भी शामिल है। दोनों स्मार्टफोन्स ने क्रमश: 2,842,922 और 2,814,445 पॉइंट्स का स्कोर किया है। 
 

OnePlus 13 specifications

OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3168×1440 पिक्‍सल्‍स है। यह 1 से 120Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच हो जाता है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस तक जा सकता है। इसका PWM डिमिंग रेंट 2160Hz है। डिस्‍प्‍ले में डॉल्‍बी विजन भी दिया गया है और सुपर सेरेमिक ग्‍लास प्रोटेक्‍शन है। फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ एड्र‍िनो Adreno 830 जीपीयू दिया गया है। अधिकतम रैम 24 GB और स्‍टोरेज 1 TB है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 15 पर चलता है। चीन में यह कलरओएस 15 की स्किन और बाकी मार्केट्स में ऑक्‍सीजन ओएस 15 की स्किन के साथ आएगा। 

OnePlus 13 में 50MP का मेन रियर कैमरा है। यह Sony LYT-808 सेंसर है और OIS को सपोर्ट करता है। फोन में 50MP का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है और तीसरे सेंसर के रूप में 50MP पेरिस्‍कोप लेंस मिलता है, जिसकी मदद से 3x ऑप्टिकल जूम मिल जाता है। वनप्‍लस 13 में हैसलब्लेड की कैमरा ब्रैंडिंग है। 8K रेजॉलूशन तक वीडियो बनाए जा सकते हैं। फोन में 31 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्‍लास्‍टर, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स भी है। यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस है जिसके साथ में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है और 50W वायरलेस चार्जिंग है। इसे IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है।
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights