Apple CEO Tim Cook See Big Opportunity in India, Comapny to Open 4 New Stores

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के CEO, Tim Cook ने भारत के बढ़ते महत्व पर जोर दिया है। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की सेल्स अनुमान से बेहतर रही है। पिछली तिमाही म्ं एपल की सेल्स लगभग 94.9 अरब डॉलर की रही। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।  

कुक ने बताया कि सितंबर तिमाही ने एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में कंपनी चार नए स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लॉन्च की गई एपल की iPhone 16 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुक ने बताया कि iPads की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के इन टैबलेट की सेल्स डबल-डिजिट में बढ़ी है। आमतौर पर, सितंबर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत में स्मार्टफोन्स और अन्य टेक डिवाइसेज की डिमांड में तेजी आती है। पिछले वर्ष एपल के दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोले गए स्टोर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी की दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, मुंबई और पुणे में नए स्टोर्स शुरू करने की तैयारी है। 

हाल ही में एपल ने देश में अपनी वेबसाइट पर कई जॉब्स को लिस्ट किया है। इनमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम जॉब्स शामिल हैं। कंपनी के लगभग 400 एंप्लॉयीज को हायर करने का अनुमान है। देश में एपल के स्टोर्स का बिक्री के पहले वर्ष में रेवेन्यू लगभग 800 करोड़ रुपये का रहा है। इसमें दिल्ली के साकेत के स्टोर की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की है। पिछले कुछ वर्षों में एपल ने चीन में अपनी मैन्ंयुफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने के लिए भी कदम उठाए हैं। कंपनी ने iPhones की भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए Foxconn और Wistron जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ पार्टनरशिप की है। आईफोन 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। 

इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने अपनी MacBook Pro रेंज को नए M4 चिप के साथ पेश किया था। यह 3nm प्रोसेसर पहली बार इस वर्ष की शुरुआत में iPad Pro में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद यह हाल ही में पेश किए गए iMac 24 इंच और नए Mac mini में भी था। नए MacBook Pro मॉडल्स में M4, M4 Pro और M4 चिप दिए गए हैं। ये लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच के डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हैं। इनमें हाल ही में अमेरिकी यूजर्स के लिए पेश किए Apple Intelligence फीचर्स के लिए भी सपोर्ट है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Demand, Manufacturing, Processor, Market, Iphone 16, Profit, Ipad, CEO, Tablets, Apple, Customers, Tim Cook, Prices, Sales

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights