Motorola Razr 50s spotted on google play console list may launch soon in global markets

Motorola ने कुछ महीने पहले Razr 50 सीरीज को लॉन्‍च किया था और Motorola Razr 50 व Razr 50 Ultra मार्केट में उतारे थे। रिपोर्टों के अनुसार, अब कंपनी Razr 50s को लॉन्‍च कर सकती है, जो उन लोगों के लिए एक ऑप्‍शन बनेगा, जिन्‍हें कम दाम में फ्लिप फोन की तलाश है। यह डिवाइस जापान में आ चुकी है, लेकिन ग्‍लाेबल मार्केट्स में इसे अभी पेश नहीं किया गया है। Razr 50s को सबसे पहले सितंबर में ऑनलाइन स्‍पॉट किया गया था। उसी महीने इसे जापान में ले आया गया था। अगर यह डिवाइस भारत में आती है, तो फ्लिप स्‍मार्टफोन मार्केट में सनसनी मचा सकती है। 

TheTechOutlook ने इस डिवाइस को Google Play कंसोल सपोर्टेड प्रोडक्ट्स लिस्ट में स्‍पॉट किया है। वहां सिर्फ मॉडल नंबर का पता चलता है। फोन के प्राइस, फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में जानकारी नहीं मिलती। लिस्टिंग से यह जरूर मालूम होता है कि मोटोरोला के नए फ्लिप फोन का कोडनेम ‘aito’ है। इसका नाम Moto Razr 50s होगा। 

बात करें जापान में लॉन्‍च हुए Razr 50s की, तो उसमें 6.9 इंच का OLED फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले दिया गया है। बाहर की तरफ फोन में 3.6 इंच की OLED स्‍क्रीन मिलती है। 

Razr 50s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300एक्‍स प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम उसमें है और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। यह डिवाइस लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलती है। 4200 एमएएच की बैटरी उसमें दी गई है। 

Razr 50s में डुअल कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है साथ में 13 एमपी का एक और कैमरा है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का दिया गया है। इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights