iQOO 13 Will Get 6,150mAh Powerful Battery, Scores More than 30 Lakh Points in AnTuTu Benchmarking Test, Samsung, Vivo, OnePlus

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का आगामी फ्लैगशिप iQOO 13 जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसमें Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ होगा। Vivo के इस सब-ब्रांड ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा। 

कंपनी ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर iQOO 13 का टीजर दिया है। इसके डिस्प्ले को BOE के साथ मिलकर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 1,800 निट्स की HBM ब्राइटनेस और 510 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ होगा। यह OLED सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। iQOO 13 को AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 31,59,448 प्वाइंट मिले हैं। इस स्मार्टफोन को 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। 

iQOO 13 में 6,150 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। यह स्मार्टफोन नए OriginOS5 पर चलेगा। इसमें iQOO का गेमिंग चिप Q2 भी होगा जिससे गेमिंग का एक्सपीरिएंस बढ़ता है। हाल ही में iQoo ने मई में Pad 2 Pro को 16 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज वाले नए वेरिएंट को पेश किया था। इससे पहले इस टैबलेट को तीन RAM और स्टोरेज के विकल्पों में लाया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। इस टैबलेट के नए वेरिएंट का प्राइस CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) का है। Pad 2 Pro के 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 16 GB + 512 GB वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः CNY 3,399 (लगभग 38,000 रुपये), CNY 3,699 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 4,099 (लगभग 45,000 रुपये) के हैं। 

यह टैबलेट Android पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है। इसमें 13 इंच 3.1K (2,064 x 3,096 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इस टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। इसमें 16 GB तक RAM और 1 TB की स्टोरेज है। Pad 2 Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए  Wi-Fi, Bluetooth, OTG और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights