Intel Mass Layoffs Begins in This Country Over 2000 Jobs Impacted Heres All Details

अगस्त की शुरुआत में Intel की ओर से बड़े पैमाने पर छंटनी (layoffs) की घोषणा की गई, जिसमें कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को सूचित किया कि कंपनी अपने खर्चे अब घटाने जा रही है। उस समय कहा गया था कि 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी होंगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत था। अब, इंटेल ने इस लेऑफ्स को लागू करना शुरू कर दिया है, जिससे कई अमेरिकी राज्यों में 2,000 से अधिक नौकरियां प्रभावित हुई हैं। अगस्त में बताया गया था कि यह कदम कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन और इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को आई कुछ मुश्किलों को कम करने के लिए उठाया गया है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, Intel ने अगस्त में घोषित बड़े मास लेऑफ्स को लागू करना शुरू कर दिया है। इस कदम से कई अमेरिकी राज्यों में 2,000 से अधिक नौकरियां प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि छंटनी से ओरेगॉन में लगभग 1,300 कर्मचारी, एरिजोना में 385, कैलिफोर्निया में 319 और टेक्सास में 251 कर्मचारी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। कटौती 15 नवंबर से शुरू होने वाली है, जिसमें कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलेरी और बेनिफिट्स के साथ 60 दिन या चार हफ्ते का नोटिस मिलेगा।

अगस्त की शुरुआत में, जब Intel की ओर से छंटनी की घोषणा की गई थी, तब सीईओ पैट गेल्सिंगर ने कर्मचारियों को सूचित किया था कि कंपनी अपने खर्चे घटाने जा रही है। Intel ने उस समय कहा था कि कंपनी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत था। यह कदम कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लिए उठाया था। गेल्सिंगर ने उस समय कहा था कि यह कदम बेहद मुश्किल था, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण भी था।

पिछले कुछ महीनों से टेक इंडस्ट्री बड़ी उथल-पुथल से जूझ रही है। बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में वर्कफोर्स को लगातार घटाया जा रहा है। कुछ कंपनियां घाटे के चलते ऐसा कर रही हैं तो कुछ कंपनियां AI आधारित नई टेक्नोलॉजी में निवेश करने के लिए कर्मचारियों पर हो रहे खर्च को घटाने की सोच रही हैं। अकेले अगस्त में 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था, जिनमें Intel की घोषणा के साथ-साथ IBM और Cisco जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इसके साथ न जाने कितने ही छोटे स्टार्टअप्स ने भी छंटनियां की हैं। अगर 2024 की बात करें तो शुरुआत से अगस्त तक, 422 कंपनियों में छंटनी की घोषणा की गई थी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights