Vivo X200 X200 Pro to Soon Launch in India Know Details

Vivo ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में Vivo X200 सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब ग्लोबल रिलीज में भी ज्यादा समय नहीं है। स्मार्टप्रिक्स की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo X200 सीरीज साल खत्म होने से पहले भारत में लॉन्च हो सकती है। कथित तौर पर Vivo दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज करने का प्लान बना रहा है। हालांकि, सटीक तारीख के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है, रिपोर्ट से रिलीज विंडो की पुष्टि होती है। आइए Vivo X200 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हालांकि, Vivo शुरुआत में भारत में सिर्फ Vivo X200 और Vivo X200 Pro ही पेश कर सकता है। वहीं ज्यादा किफायती X200 Pro mini की उपलब्धता के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। कथित तौर पर Vivo भारत में X200 Pro mini पेश करने का फैसला लेने से पहले Vivo X200 और X200 Pro वेरिएंट के लिए मार्केट रिस्पॉन्स को देखेगा।

Vivo X200/X200 Pro Specifications

Vivo X200 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जबकि X200 Pro में 6.78 इंच की OLED  डिस्प्ले है, जिनका1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 में OIS सपोर्ट के साथ Zeiss बेस्ड 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं X200 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Vivo X200 Pro Mini Specifications

Vivo X200 Pro Mini में 6.3 इंच की 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। X200 Pro Mini में 16GB RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। X200 Pro Mini में 5,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। X200 Pro Mini स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights