Honor X5b Series Launched with MediaTek Helio G36 Know Price Specifications

Honor ने मिडिल ईस्ट मार्केट में दो नए बजट स्मार्टफोन Honor X5b और Honor X5b Plus को लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स5बी और एक्स5बी प्लस में 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यहां हम आपको Honor X5b और X5b Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor X5b, X5b Plus Price

कीमत की बात की जाए तो Honor X5b की कीमत OMR 29.9 (लगभग 6,556 रुपये) और X5b Plus की कीमत SAR 399 (लगभग 8,910 रुपये) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो X5b सीरीज Flowing Blue और Flowing Black में उपलब्ध है।

Honor X5b, X5b Plus Specifications

Honor X5b, X5b Plus में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है। X5b सीरीज में MediaTek Helio G36 चिपसेट दिया गया है। यह एक बजट प्रोसेसर है जो सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और ब्राउजिंग जैसे इस्तेमाल के लिए बेस्ट होना चाहिए। लेकिन भारी गेमिंग जैसे टास्क के लिए यह ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करेगा। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Honor MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor X5b के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं Honor X5b Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इन दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। X5b में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, वहीं X5b Plus में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बजट ओरिएंटेड सीरीज होने के नाते कनेक्टिविटी LTE नेटवर्क तक सीमित है। दोनों स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि डेली इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights