Vivo X200, X200 Pro, X200 Pro Mini Price
Vivo X200 के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 है, वहीं 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 है। दूसरी ओर 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 है। Vivo X200 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 है। जबकि 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 है। दूसरी ओर, 16GB+1TB की कीमत CNY 6,499 और 16GB+1TB (सैटेलाइट एडिशन) की कीमत CNY 6,799 है।
Vivo X200 Pro Mini के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 है, वहीं 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 है। Vivo X200 और X200 Pro कलर ऑप्शन के मामले में टाइटेनियम, सैफायर ब्लू, नाइट ब्लैक और व्हाइट मूनलाइट में उपलब्ध है। वहीं X200 Pro Mini टाइटेनियम ब्लू, माइक्रो पाउडर (पिंक), स्ट्रेट फॉरवर्ड (व्हाइट) और सिंपल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।
Vivo X200, X200 Pro Specifications
Vivo X200 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जबकि X200 Pro में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिनका1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 में OIS सपोर्ट के साथ Zeiss बेस्ड 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं X200 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
Vivo X200 Pro Mini Specifications
Vivo X200 Pro Mini में 6.3 इंच की 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। X200 Pro Mini में 16GB RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। X200 Pro Mini में 5,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। X200 Pro Mini स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 Pro Mini के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 100x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Origin OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।