OnePlus 13 Price Leaked CNY 5200 Expensive Than 12 Series Expected Specifications

OnePlus 13 को आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी लगातार स्मार्टफोन को टीज कर रही है। इसके अलावा, इसके कई स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही लीक हो चुके हैं। बताया गया है कि स्मार्टफोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट पर काम करेगा। इसके अलावा, इसमें BOE का फ्लैगशिप दूसरी पीढ़ी का डिस्प्ले लगाया गया है, जिसे बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म DisplayMate की A+++ रेटिंग मिली है। अब, स्मार्टफोन के लॉन्च से एक हफ्ते पहले इसकी कीमत को लीक किया गया है। लीक से पता चलता है कि इस साल OnePlus फ्लैगशिप पिछले साल के मॉडल – OnePlus 12 से अधिक महंगा होने वाला है।
 

OnePlus 13 price (leaked)

चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक यूजर ने OnePlus 13 की चीन में कीमत को लीक किया है। पोस्ट से पता चलता है कि अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल के फ्लैगशिप से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा होगी। दावा किया गया है कि OnePlus 13 के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 5,200 युआन (करीब 61,800 रुपये) या 5,299 युआन (करीब 63,000 रुपये) होगी।

बता दें कि OnePlus 12 के समान वेरिएंट को इस साल जनवरी में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, चीन में इस वेरिएंट को 4,799 युआन (करीब 57,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट लीक के वीबो पोस्ट के स्क्रीनशॉट को 91मोबाइल्स द्वारा शेयर किया गया था।
 

OnePlus 13 specifications (expected)

अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो OnePlus 13 कर्व्‍ड 2K LTPO डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम मिलेगा और यह 50W की मैग्‍नेटिक वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बीते दिनों चीन के TAF सर्टिफिकेशन से पता चला था कि फोन में डुअल सैल बैटरी होगी जिसकी कैपिसिटी 5,840mAh की बताई गई है। यानी मोटे तौर पर कंपनी इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ प्रोमोट कर सकती है। यह इससे पहले आए OnePlus 12 फोन से 10% ज्यादा होगी। 

बैटरी क्षमता में इजाफा यह बता देता है कि फोन हैवी यूजर्स को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पिछले कुछ समय से OnePlus अपने फोन में बैटरी सेग्मेंट में खासा फोकस कर रही है। कंपनी फोन में बैटरी क्षमता को बढ़ाती जा रही है। OnePlus Ace 3 Pro को ही देखें तो यह फोन 6,100mAh बैटरी के साथ आता है। 

OnePlus 13 में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग भी आने की संभावना है। Xiaomi 15, iQOO 13 जैसे अन्य फ्लैगशिप फोन्स के साथ OnePlus 13 का मुकाबला मार्केट में देखने को मिल सकता है। ये फोन भी नवंबर की शुरुआत के आसपास लॉन्च हो सकते हैं। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights