Motorola Edge 50 Pro 5G vs Motorola Edge 50 Fusion Which One is Better

Motorola Edge 50 सीरीज मिडरेंज सेग्मेंट की पॉपुलर सीरीज मानी जाती है। इस सीरीज में कंपनी ने कई मॉडल्स पेश किए हैं लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए मॉडल्स स्पेसिफिकेशंस के मामले में एक दूसरे के बहुत करीब हैं। इसलिए यूजर के लिए चुनना मुश्किल हो जाता है कि कितने प्राइस में कौन सा फोन बेहतर साबित होता है। आज हम आपको Motorola Edge 50 Pro और Motorola Edge 50 Fusion के बीच में अंतर करके दिखाएंगे। 

दोनों ही मॉडल्स अलग प्राइस सेग्मेंट से संबंध रखते हैं। एक तरफ Motorola Edge 50 Pro जहां ऊपरी मिडरेंज में बेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देने का दावा करता है, वहीं Edge 50 Fusion लोअर मिडरेंज में बेस्ट फीचर्स देने का दावा ठोकता है। इसलिए हम दोनों ही फोन के बारे में आपको विस्तार से तुलना करके बताने जा रहे हैं। 
 

Motorola Edge 50 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: Price in India

Motorola Edge 50 Pro 5G भारत में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 31,999 रुपये से शुरू होता है। फोन का 12 जीबी रैम, 256 जीबी वेरिएंट 125W चार्जर के साथ 35,999 रुपये की कीमत में आता है। हालांकि वर्तमान में चल रही सेल के दौरान फोन को बेस वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इससे ऊपर वाला मॉडल 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Motorola Edge 50 Fusion की भारत में कीमत 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। सेल के दौरान दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 124939,125459
 

Design

दोनों ही मॉडल एक जैसी डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करते हैं। फोन में वेगन लैदर फिनिश मिलता है। रियर पैनल की ओर देखने पर डिजाइन एलिमेंट्स एक जैसे ही नजर आते हैं। कैमरा सेटअप भी एक जैसे स्टाइल में दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स में IP68 रेटिंग मिलती है। Motorola Edge 50 Fusion के डाइमेंशन 161.9 x 73.1 x 7.9mm और वजन 174.9 ग्राम है। वहीं, Edge 50 Pro के डाइमेंशन 161.23 x 72.4 x 8.19mm और वजन 186 ग्राम है। 
 

Display

दोनों ही मॉडल्स में 6.7 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन रिजॉल्यूशन में अंतर आ जाता है। Motorola Edge 50 Pro 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। वहीं Motorola Edge 50 Fusion में Full HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। Pro मॉडल में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है जबकि Fusion में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। दोनों ही डिवाइसेज में Corning Gorilla Glas 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट है। 
 

Performance

Motorola Edge 50 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB LPDDR4X RAM है और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। Motorola Edge 50 Fusion में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है। फोन में 12 जीबी रैम, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। दोनों ही फोन Android 14 पर रन करते हैं। कंपनी तीन साल तक OS अपग्रेड देगी जबकि 4 साल तक सिक्योरिटी अपग्रेड देगी। 
 

Camera

Edge 50 Pro में 50 मेगापिक्सल OIS मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस भी है। फ्रंट में फोन 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 

Motorola Edge 50 Fusion में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C सेंसर है और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। फ्रंट में फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कैरी करता है। 
 

Battery

Motorola Edge 50 Pro में 4,500mAh बैटरी है और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। इसमें 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। Motorola Edge 50 Fusion मे 5,000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 
 

Conclusion

दोनों ही फोन Rs 30,000 के प्राइस सेग्मेंट में आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। अब यह कस्टमर की चॉइस पर निर्भर करता है कि उसे फोन में क्या चाहिए। अगर आपको एक हल्का, अच्छे डिस्प्ले वाला, ठीक-ठाक परफॉर्मेंस के साथ भरोसेमंद कैमरा फोन चाहिए तो Motorola Edge 50 Fusion को देख सकते हैं। लेकिन अगर आप एक पावर यूजर हैं और अच्छे फोटो खींचने के शौकीन हैं, सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट चाहते हैं तो Motorola Edge 50 Pro की तरफ जा सकते हैं। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights