Tecno Camon 30S price, availability
Tecno Camon 30S को कंपनी ने फिलहाल पाकिस्तान की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसकी कीमत PKR 60,000 (लगभग 18 हजार रुपये) है। इसमें Blue, Nebula Violet, Celestial Black, और Dawn Gold कलर वेरिएंट्स मिल जाते हैं। फोन धूप में रंग भी बदल सकता है।
Tecno Camon 30S specifications
फोन मे 6.78 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है। गीली उंगलियों से भी फोन को ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी स्क्रीन में वेट फिंगर सपोर्ट दिया गया है। यह 2,160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है जिससे आंखों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। इसमें 100% DCI-P3 कलर स्पेस है।
फोन में Helio G100 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम, और 8 जीबी रैम के ऑप्शन में आता है। जिसके साथ 128 जीबी, और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का रियर मेन कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट भी है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा पंचहोल कटआउट में फिट किया गया है जो कि 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। यहां पर कंपनी ने डुअल LED फ्लैश दिया है। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इसे IP53 रेटिंग मिली है। साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट भी है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल जाता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।