Tecno Camon 30S price pkr 60000 with 8GB ram 50MP camera 5000mah battery launched specifications more

Tecno की ओर से नया स्मार्टफोन Camon 30S लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। फोन 6.78 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है और गीले हाथों से भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है। मीडियाटेक के Helio G100 चिपसेट से लैस यह फोन 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।  
 

Tecno Camon 30S price, availability

Tecno Camon 30S को कंपनी ने फिलहाल पाकिस्तान की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसकी कीमत PKR 60,000 (लगभग 18 हजार रुपये) है। इसमें Blue, Nebula Violet, Celestial Black, और Dawn Gold कलर वेरिएंट्स मिल जाते हैं। फोन धूप में रंग भी बदल सकता है। 
 

Tecno Camon 30S specifications

फोन मे 6.78 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है। गीली उंगलियों से भी फोन को ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी स्क्रीन में वेट फिंगर सपोर्ट दिया गया है। यह 2,160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है जिससे आंखों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। इसमें 100% DCI-P3 कलर स्पेस है। 

फोन में Helio G100 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम, और 8 जीबी रैम के ऑप्शन में आता है। जिसके साथ 128 जीबी, और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।   

कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का रियर मेन कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट भी है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा पंचहोल कटआउट में फिट किया गया है जो कि 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। यहां पर कंपनी ने डुअल LED फ्लैश दिया है। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इसे IP53 रेटिंग मिली है। साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट भी है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल जाता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights