चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बुधवार को वीबो पर एक पोस्ट के जरिए OnePlus 13 के डिस्प्ले फीचर्स और कुछ अन्य डिटेल्स को लीक किया। दावा किया गया है कि OnePlus 13 में BOE X2 ओरिएंटल स्क्रीन शामिल होगी, जो कई प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी। इसमें 2K+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO डिस्प्ले मिलने का दावा किया गया है।
वहीं, यह भी बताया गया है कि डिस्प्ले सुपर सिरेमिक ग्लास, अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपर आई प्रोटेक्शन, सॉफ्ट एज फोर-लेवल डेप्थ सहित कई अन्य एडवांस डिस्प्ले फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के सर्किट लेआउट को भी रिडिजाइन किए जाने का दावा किया गया है। टिप्सटर आगे बताता है कि डिस्प्ले की ब्राइटनेस को पिछले मॉडल से अधिक बेहतर किया गया है।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की थी कि अपकमिंग OnePlus 13 के लिए स्पेशल केस डिजाइन किए जा रहे हैं, जिनमें मैग्नेटिक सक्शन फंक्शन शामिल है, जिससे पता चलता है कि फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है। OnePlus का सहयोगी ब्रांड Oppo भी अपनी आगामी Oppo Find X8 सीरीज के साथ मैग्नेटिक चार्जिंग ला रहा है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 SoC मिलने की पुष्टि भी की जा चुकी है।
अब तक लीक्स से पता चला है कि OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग और 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है। फ्लैगशिप OnePlus 13 को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद यह भारत सहित ग्लोबल मार्केट में कदम रखेगा।