Vivo X Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इससे पहले कंपनी ने Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा (via) किया है। जिसके मुताबिक, फोन में SM8750 चिपसेट होगा जो कि अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 होने वाला है। टिप्स्टर ने कहा है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मौजूद रहेगा।
फोन में रियर साइड में राउंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। फोन में रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी इसके साथ में देखने को मिल सकता है। फोन में सिलिकॉन बैटरी देखने को मिलेगी जिसकी क्षमता 6000mAh की बताई गई है। साथ में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी संभावित है। फोन वॉटर रसिस्टेंट फीचर से लैस होगा जिसके लिए इसे IPX8 रेट किया जा सकता है। फोन फोल्डेड स्टेट में 8mm से 9mm के बीच मोटाई के साथ आ सकता है जो कि X Fold 3 से कम होगी। फोन का वजन 210 ग्राम से 220 ग्राम के बीच हो सकता है।
Vivo X Fold 3 Pro से यह मोटाई और वजन में कम होगा। पुराना मॉडल फोल्डेड स्टेट में 11.2mm मोटाई के साथ था। जबकि इसका वजन 236 ग्राम था। टिप्स्टर की मानें तो Vivo X Fold 4 के साथ कंपनी सीरीज मॉडल्स लॉन्च नहीं करेगी। यह सिंगल मॉडल होगा जो Vivo X Fold 4 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि टिप्स्टर द्वारा दी गई इस जानकारी की पुष्टि कंपनी की घोषणा के अधीन है, जिसमें अभी समय लग सकता है।