Xiaomi Unveiled King Kong Guarantee Service for Redmi Note 14 Pro Series

Xiaomi जल्द ही Redmi Note सीरीज को लेकर आ रहा है, जिसमें Redmi Note 14 Pro और Pro+ शामिल होंगे। अगले हफ्ते रिलीज से पहले, कंपनी ने “किंग कांग गारंटी सर्विस” नाम से एक कंप्रेसिव वारंटी प्रोग्राम का पेश किया है। यहां हम आपको Redmi Note 14 Pro और Pro+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Redmi Note 14 Pro सीरीज किंग कांग गारंटी सर्विस

किंग कांग गारंटी में 5 प्रकार के फायदे प्रदान किए जाते हैं। सबसे पहले एक्सीडेंटल वाटर डैमेज पर 1 साल की वारंटी मिलती है। यह एक बेहतरीन सुविधा है, क्योंकि अधिकतर स्टैंडर्ड वारंटी में लिक्विड खराबी को शामिल नहीं किया जाता है। इसके बाद अगर फोन की डिस्प्ले टूट जाती है तो पहले साल के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा।

गारंटी में 1 साल के लिए बैटरी कवर भी शामिल है, जो उनके लिए मददगार साबित हो सकता है जिनका फोन फ्रंट की ओर से गिरने की संभावना होती है। सबसे खास बात 5 साल की बैटरी वारंटी है। अगर फोन की बैटरी कंडिशन 80 प्रतिशत से कम हो जाती है या उस दौरान परफॉर्मेंस में दिक्कतें आती हैं तो Xiaomi इसे फ्री में बदल देगा। यह एक बेहतरीन ऑफर है, क्योंकि अधिकतर फोन की बैटरी 2-3 सालों के अंदर खराब होने के लक्षण दिखाने लगती हैं। सबसे आखिर में किंग कांग गारंटी में बिना रिपेयर के 365 दिन रिप्लेसमेंट आता है। अगर यूजर्स अपने फोन में पहले साल के अंदर हार्डवेयर खराबी का अनुभव करते हैं, तो बिना रिपेयर के एक नया स्मार्टफोन पा सकते हैं।

हालांकि, इसमें कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि, डिटेल्स की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस किंग कांग गारंटी सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अतिरिक्त 595 युआन (लगभग 7,099 रुपये) का भुगतान करना पड़ सकता है। 5 साल की बैटरी वारंटी और एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज ऐसी सुविधाएं हैं जो आमतौर पर हाई-एंड फ्लैगशिप के लिए रिजर्व हैं। 

किंग कांग गारंटी ठीक है या नहीं यह आपकी जरूरतों के आधार पर निर्भर करती है। अगर आपके हाथ से फोन गिरने की संभावना रहती है कि एक्सीडेंटल डैमेज सिक्योरिटी और 5 साल की बैटरी वारंटी बेहतर हो सकती है। वहीं जो लोग अपने फोन का ठीक से ध्यान रखते हैं उनके लिए स्टैंडर्ड वारंटी ही उचित हो सकती है। किंग कांग गारंटी सर्विस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस समेत Redmi Note 14 Pro सीरीज के बारे में पूरी जानकारी के लिए अगले हफ्ते आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights