WhatsApp Beta Unveiled New Feature to Block Unknown Accounts Messages

WhatsApp ने अपने यूजर्स को अंजान अकाउंट से भेजे गए अनचाहे मैसेज से सुरक्षित रखने के लिए तैयार किए गए नए फीचर के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए एक अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। एक फीचर ट्रैकर ने एक नया फीचर देखा है जो कि कई स्थितियों में मैसेज को फिल्टर करके ऑटोमैटिक तौर पर अंजान मैसेज भेजने वालों से यूजर्स को प्रोटेक्ट करता है। यह फीचर कुछ टेस्टर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है और इसे मैनुअल तौर पर चालू किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह उन दो अन्य एडवांस सेफ्टी फीचर्स में शामिल हो जाएगा जिसका उद्देश्य मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स की प्राइवेसी की सेफ्टी करना है।

एंड्रॉइड 2.24.20.16 के लिए वॉट्सऐप बीटा को अपडेट करने के बाद यूजर्स के पास एक नई सेटिंग का एक्सेस होगा जो कुछ अंजान अकाउंट (WABetaInfo के जरिए) से मैसेज को ब्लॉक कर देती है। बीटा टेस्टर्स जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें थ्री-डॉट मीनू > सेटिंग्स > प्राइवेसी > एडवांस > ब्लॉक अननॉन अकाउंट मैसेज पर टैप करना है। गैजेट्स 360 ने यह कंफर्म किया है कि नया टॉगल लेटेस्ट बीटा वर्जन पर उपलब्ध था।

वॉट्सऐप के विवरण में नए फीचर के बारे में कहा गया है कि इसे यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी और डिवाइस के परफॉर्मेंस में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक बार चालू होने के बाद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “अंजान अकाउंट द्वारा भेजे गए मैसेज को ब्लॉक कर देगा अगर वे एक तय मात्रा से ज्यादा हैं।” स्पैम मैसेज के चलते यूजर्स के डिवाइस का परफॉर्मेंस खराब हो सकता है। ऐसे में नया फीचर्स यूजर्स को ऑटोमैटिक स्पैम मैसेज से बचाने के लिए डिजाइन किया गया मालूम होता है।

यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टर्स तक ही सीमित है, जिसका मतलब है कि स्टेबल अपडेट चैनल पर यूजर्स के लिए बड़े स्तर पर रोलआउट होने के लिए इंतजार करना होगा। जब यह चालू हो जाएगा तब भी यूजर्स को अंजान अकाउंट के मैसेज को एक सीमा के अंदर नजर आएंगे, स्पैमर्स को कंपनी के फीचर को बायपास करने से रोकने के लिए वॉट्सऐप इसका खुलासा नहीं करेगा।

अंजान अकाउंट से मैसेज को ब्लॉक करने वाला यह फीचर अन्य दो फीचर्स में शामिल हो जाएगा जो वॉट्सऐप पर एडवांस प्राइवेसी प्रदान करते हैं, जिसमें कॉल में यूजर्स के आईपी एड्रेस की सिक्योरिटी करना और थर्ड पार्टी यूजर्स के आईपी एड्रेस का अनुमान लगाने से रोकने के लिए लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करना। सभी तीन फीचर्स ऑप्शनल हैं और इन्हें यूजर्स द्वारा अपने स्मार्टफोन पर मैनुअल तौर पर चालू करना होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights