iQoo to Launch Z9 Turbo+ Next Week, 6,400mAh Battery, Samsung, Vivo, Oneplus

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo का Z9 Turbo+ अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। Vivo के इस सब-ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6,400 mAh की बैटरी होगी। 

iQoo ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए एक पोस्टर में बताया है कि Z9 Turbo+ को 24 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर में होल-पंच कटआउट है। इसके रियर में रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस स्मार्टफोन का 6.7 इंच का डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। गेमिंग पर फोकस करने वाले Z9 Turbo+ में Open World Mobile गेम्स खेलने पर 72 fps (फ्रेम्स प्रति सेकेंड) तक मिलेगा। इसमें 6,400 mAh की बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम होगा। Z9 Turbo+ के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। 

इस स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।  

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में देश में 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की सभी शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इमर्जिंग मार्केट्स में कस्टमर्स 5G स्मार्टफोन्स को अपग्रेड के एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में लगभग 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन पहले स्थान पर है। इसके बाद भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का पहला स्थान है। कंपनी की iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Display, Battery, Sensor, Market, Specifications, Design, Launch, iQoo, China, Processor, Video, Social Media, Vivo, Variants, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights