HONOR Pad X8a Price in india, availability
HONOR Pad X8a को स्पेस ग्रे कलर में लाया गया है। दाम 4+128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपये हैं। इसे एमेजॉन से खरीदा जा सकेगा। खास यह है कि कंपनी टैबलेट खरीदने पर HONOR Flip कवर को फ्री में दे रही है।
HONOR Pad X8a Specifications, features
HONOR Pad X8a में 11 इंच का FHD TFT एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्सल्स है। यह 90 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनैस 400 निट्स है। कंपनी का दावा है कि उसके डिस्प्ले को लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि यह आंखों को कम से कम प्रभावित करता है।
HONOR Pad X8a में क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 680 प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ एड्रिनो 610 जीपीयू दिया गया है। 4 जीबी रैम है जिसे 4जीबी तक वर्चुअल एक्सटेंड कर सकते हैं। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
HONOR Pad X8a रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर जिस पर मैजिकओएस8 की लेयर है। इसमें 5 एमपी का बैक और 5 एमपी का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4 स्पीकर लगे हैं, जो हाई-रैस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टैब में 8300 एमएएच बैटरी है, जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से फुल कर पाएंगे। टैब का वजन 495 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।