Noida woman loses rs 27 lakh in e sim card fraud know how to protect yourself

ई-सिम (eSIM) कार्ड लेना नोएडा (UP) की एक महिला को बहुत महंगा पड़ गया। महिला के साथ साइबर ठगों ने 27 लाख रुपये की ठगी कर डाली। महिला एक प्राइवेट कंपनी की कर्मचारी है। पुलिस में दर्ज कंप्लेंट के मुताबिक महिला को वॉट्सऐप पर ऑनलाइन ठगों की ओर से एक कॉल आया जो बिल्कुल कस्टमर केयर प्रतिनिधि की तरह बात कर रहे थे। महिला उनके झांसे में आ गई और उसके बैंक अकाउंट से 27 लाख रुपये खाली कर दिए गए। जानें पूरा मामला। 

ऑनलाइन ई सिम (eSIM) एक्टिवेशन के चक्कर में नोएडा की एक 44 वर्षीय महिला को 27 लाख रुपये का चूना लग गया। महिला नोएडा के सेक्टर 82 में रहती है जिसने पुलिस में 27 लाख रुपये बैंक अकाउंट से चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। Noida Sector 36 के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक (via) मामले में IT Act के सेक्शन 318 (4), 319 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। 

महिला के बयान के मुताबिक, उसने 31 अगस्त 2024 को यह शिकायत दर्ज करवाई कि उसे WhatsApp पर एक कॉल आया जिसमें सामने वाला शख्स खुद को एक टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बता रहा था। शख्स ने महिला को eSIM एक्टिवेट करवाने के फायदे बताने शुरू किए। महिला उसके झांसे में आ गई और सारे स्टेप्स फॉलो करने लगी। 

महिला ने उसे एक वेरिफिकेशन कोड शेयर किया जो उसे फोन पर प्राप्त हुआ था। इसके बाद महिला का फोन नम्बर डीएक्टिवेट कर दिया गया। अगले दिन महिला को कोई भी eSIM प्राप्त नहीं हुआ। उसने फिर टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर सर्विस विभाग में कॉल किया। महिला को नजदीकी स्टोर विजिट करने की सलाह दी गई। वहां से महिला को नया सिम कार्ड दिया गया। उसे एक्टिवेट करते ही महिला के पास कई सारे मैसेज रिसीव हुए जो उसके अकाउंट से 27 लाख रुपये निकाले जाने के बारे में थे। 

कैसे करें बचाव
आप भी इस तरह के फ्रॉड को लेकर सतर्क रहें। इस तरह के फ्रॉड को सिम स्वैप फ्रॉड (SIM Swap Fraud) कहा जाता है। साइबर ठग आपके मोबाइल नम्बर की डुप्लीकेट सिम हासिल करके आपके बैंक अकाउंट और निजी जानकारी को चुरा सकते हैं। 

  • अगर आपके पास कोई eSIM जैसा कोई संदिग्ध मैसेज आता है तो तुरंत उसे इग्नोर करें। 
  • इस तरह के कॉल या मैसेज में कभी भी कोई OTP या पासवर्ड शेयर न करें। 
  • डिटेल्स लेकर साइबर ठग आपके मौजूदा सिम को डिएक्टिवेट कर देते हैं और नया सिम बना लेते हैं जिसे वे खुद इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस तरह के संदिग्ध मैसेज या कॉल की सूचना आप सरकार के Chakshu पोर्टल पर दे सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights