Tecno Phantom V Fold 2 5G and V Flip 2 5G price 1099 dollar With 50 MP Rear Cameras Launched Specifications

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 फोन कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिए हैं। टेक्नो की ओर से ये लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Tecno Phantom V Fold 2 5G, Tecno Phantom V Flip 2 5G Price

Tecno Phantom V Fold 2 5G की कीमत कथित रूप से 1,099 डॉलर (लगभग 92,200 रुपये) है। यह Karst Green और Rippling Blue कलर्स में आता है। Tecno Phantom V Flip 2 5G की कीमत 699 डॉलर (लगभग Rs. 58,600) है और यह Moondust Grey और Travertine Green कलर में आता है। दोनों फोन की सेल अफ्रीका में 23 सितंबर से शुरू होगी। उसके बाद अक्टूबर में इन्हें अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। 
 

Tecno Phantom V Fold 2 5G Specifications

Tecno Phantom V Fold 2 5G एक डुअल नैनो सिम फोन है जो  Android 14 आधारित HiOS 14 पर रन करता है। इसका आउटर डिस्प्ले 6.42 इंच का फुलएचडी प्लस पैनल है जिसमें (1,080×2,550 पिक्सल) के साथ AMOLED सपोर्ट भी है। भीतरी स्क्रीन 7.85 इंच की है जिसमें 2K+ रिजॉल्यूशन है। यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिप से लैस है और इसमें 12GB रैम दी गई है। 

फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है। इसके अंदर दो 32-मेगापिक्सल के कैमरे भी हैं, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 का सपोर्ट इसमें दिया गया है। Tecno Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh बैटरी 70W Ultra Charge और 15W वायरलेस चार्ज के साथ दी गई है। फोन का वजन 249 ग्राम है। 
 

Tecno Phantom V Flip 2 5G Specifications

Phantom V Flip 2 5G में 6.9 इंच Full-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। बाहर की तरफ इसमें 3.64 इंच AMOLED डिस्प्ले है। फोन में Dimensity 8200 चिपसेट है और 8GB RAM है। इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है।  स्मार्टफोन में बाहर की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। अनफोल्ड करने पर इसमें ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights