HONOR 200 Lite to Launch on September 19 in India

HONOR 19 सितंबर को भारत में HONOR 200 सीरीज में HONOR 200 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। HONOR 200 Lite में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यहां हम आपको HONOR 200 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बार में विस्तार से बता रहे हैं।

HONOR 200 Lite Price

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर HONOR 200 Lite की माइक्रोसाइट लाइव हुई है। HONOR 200 Lite कलर ऑप्शन के मामले में स्टाररी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक में आएगा। HONOR 200 Lite लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अगले हफ्ते HONOR 200 Lite लॉन्च होने पर कीमत का पता चल जाएगा।

HONOR 200 Lite Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो HONOR 200 Lite में AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो कि 3240Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट करती है। कंपनी ने कहा कि HONOR 200 Lite की मोटाई 6.78 मिमी और इसका वजन 166 ग्राम है। यह डिवाइस एसजीएस 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस है, जिससे डेली की टूट-फूट और अचानक गिरने से बचाव होता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो HONOR 200 Lite में f/1.75 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड और डेप्थ कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ मैक्रो कैमरा है। इसमें कहा गया है कि फोन 1x एनवायरनमेंटल पोर्ट्रेट, 2x एटमॉस्फेरिक पोर्ट्रेट और 3x क्लोज-अप पोर्ट्रेट कैप्चर कर सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जिसमें AI वाइड-एंगल सेल्फी फंक्शनेलिटी है जो ग्रुप सेल्फी के लिए 90° फील्ड ऑफ व्यू (FOV) में एडजेस्ट होती है, जिससे यह पता चलता है कि हर कोई फ्रेम में फिट बैठता है। इसमें सेल्फी लाइट भी शामिल है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights