Apple Supplier Jabil to Set Up Electronics Manufacturing Plant in Tamil Nadu, Rs 2,000 Crore Will be Invested

दुनिया भर में लोकप्रिय Iphone बनाने वाली Apple की सप्लायर Jabil ने तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए राज्य सरकार के साथ एग्रीमेंट किया गया है। इस प्लांट में 2,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इससे रोजगार के लगभग 5,000 मौके बनेंगे। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M K Stalin के अमेरिका के विजिट के दौरान यह एग्रीमेंट साइन किया गया है। राज्य सरकार ने अमेरिकी कंपनियों के साथ 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के इनवेस्टमेंट से जुड़े एग्रीमेंट किए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली Jabil के क्लाइंट्स में एपल, Cisco, HP और Dell जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके पास भारत, मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका, मेक्सिको और चीन में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। 

इसके अलावा इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की बड़ी कंपनियों में से एक Rockwell Automation के साथ भी राज्य सरकार ने एग्रीमेंट साइन किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च की गई Apple की iPhone 16 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की पहली बार देश में असेंबलिंग की जा सकती है। एपल ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत भारत में कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई जा सकती है। 

Apple ने अपनी फैक्टरियों में वर्कर्स को एक नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश में 2017 में iPhone SE के साथ मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद iPhone 13 और iPhone 14 भी देश में बनाए गए थे। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग एपल के लिए महत्वपूर्ण होगी। यह पहली बार होगी कि कंपनी अपने iPhone के Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन से बाहर करेगी। चीन में इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Foxconn, Pegatron और Wistron बनाती हैं। पिछले वर्ष पेश की गई iPhone 15 सीरीज के iPhone 15 और iPhone 15 Plus की भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग की गई थ। हाल के वर्षों में एपल ने चीन से बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। कंपनी को आईफोन 15 सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स के लिए मजबूत डिमांड मिली थी। एपल की नई स्मार्टफोन सीरीज में नए फीचर्स और कैप्चर बटन है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electronics, Manufacturing, Demand, Jabil, Market, Iphone 16, Cisco, Services, Dell, Smartphone, Factory, Apple, Employment, Investment

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights