Amazon Great Indian Festival 2024 में लाभ
अमेजन ने अन्य लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, मोबाइल और गेमिंग डिवाइसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी पर डिस्काउंट का सुझाव देते हुए एक माइक्रोसाइट तैयार की है। Apple, Samsung, Dell, Amazfit, Sony और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के डिवाइसेज की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है। इसके अलावा Boat जैसे भारतीय ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon की आगामी सेल के दौरान Alexa, Fire TV और Kindle डिवाइस जैसे प्रोडक्ट्स की रेंज पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जा सकती है।
अन्य ऑफर्स के लिए ई-कॉमर्स साइट ने बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसमें एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहकों 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक टैबलेट पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट, मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट, हेडफोन पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट, स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट और गेमिंग कंसोल और अन्य प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Amazon ने इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा घोषणा की है कि ग्राहक ट्रैवल बुकिंग पर भी डिस्काउंट पा सकेंगे, जिसमें फ्लाइट टिकट, ट्रेन और बस किराया और होटल बुकिंग शामिल हैं। जिन ग्राहकों के पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप होगी, उन्हें अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल का पहले लाभ मिलेगा। अतिरिक्त कैशबैक ऑफर और एक्सटेंडेड नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके अलावा अमेजन पे और पे लेटर बेस्ड पेमेंट ऑफर और कूपन डिस्काउंट भी सेल के दौरान लाइव होने की उम्मीद है।