Amazon Great Indian Festival 2024 Sale Announced Benefits Revealed

Amazon ने फेस्टिव सीजन से पहले ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Amazon Great Indian Festival 2024 Sale की घोषणा कर दी है। हालांकि, अभी तक सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। अमेजन अपनी वेबसाइट पर कुछ शुरुआती डील्स और डिस्काउंट की जानकारी प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को लैपटॉप पर 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट और इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स और एसबीआई कार्ड यूजर्स के लिए अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। आइए अमेजन की आगामी सेल के बारे में जानते हैं।

Amazon Great Indian Festival 2024 में लाभ

अमेजन ने अन्य लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, मोबाइल और गेमिंग डिवाइसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी पर डिस्काउंट का सुझाव देते हुए एक माइक्रोसाइट तैयार की है। Apple, Samsung, Dell, Amazfit, Sony और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के डिवाइसेज की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है। इसके अलावा Boat जैसे भारतीय ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon की आगामी सेल के दौरान Alexa, Fire TV और Kindle डिवाइस जैसे प्रोडक्ट्स की रेंज पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जा सकती है।

अन्य ऑफर्स के लिए ई-कॉमर्स साइट ने बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसमें एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहकों 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक टैबलेट पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट, मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट, हेडफोन पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट, स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट और गेमिंग कंसोल और अन्य प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Amazon ने इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा घोषणा की है कि ग्राहक ट्रैवल बुकिंग पर भी डिस्काउंट पा सकेंगे, जिसमें फ्लाइट टिकट, ट्रेन और बस किराया और होटल बुकिंग शामिल हैं। जिन ग्राहकों के पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप होगी, उन्हें अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल का पहले लाभ मिलेगा। अतिरिक्त कैशबैक ऑफर और एक्सटेंडेड नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके अलावा अमेजन पे और पे लेटर बेस्ड पेमेंट ऑफर और कूपन डिस्काउंट भी सेल के दौरान लाइव होने की उम्मीद है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights